देहरादून-कोरोना संक्रमण के नये मामले एक हज़ार के पार अंकित हुए है | इसके साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना आँकड़ा 49 हज़ार हो गया है | जबकि आज कोरोना से 20 लोगो हुई है | कोरोना से राज्य में मरने वालो की संख्या 611 हो गयी है |
राज्य में दो दिन के बाद कोरोना संक्रमण के मामलो में फिर तेज़ी आयी है | स्वास्थ विभाग द्वारा आज शाम जारी किये गये हेल्थ बोलतीं के अनुसार 1,005 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं | जिस कारण कोरोना के केस राज्य में 49000 हज़ार हो गये हैं | अब तक कोरोना से 39,035 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके है | अभी भी राज्य में 9,111 कोरोना के केस एक्टिव हैं | आज कोरोना से राज्य में 20 लोगो की मृत्यु हुई है | जिस वजह से मौत का आँकड़ा 611 पहुँच चुका है | रिकवरी रेट 79.66 प्रतिशत हो गया है | उत्तराखण्ड के 13 जनपदों में कोई ऐसा जनपद नहीं है जहाँ कोरोना का केस नहीं आया हो | अल्मोड़ा में 20,बागेश्वर में 26,चमोली में 61,चम्पावत में 54,देहरादून में सबसे अधिक 336,हरिद्वार में 133,नैनीताल में 112,पौड़ी गढ़वाल 65,पिथौरागढ़ में 24,रुद्रप्रयाग में 16,टिहरी गढ़वाल में 59,उधमसिंह नगर में 58 और उत्तरकाशी में 41 लोग कोरोना पॉजिटिव आयें हैं |
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें