उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंराजनीति

रुद्रपुर विधान सभा सीट से भाजपा से टिकिट के लिए आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओ ने ठोकी दावेदारी।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर/रुद्रपुर-उत्तराखण्ड में होने वाले 2022 के विधान सभा चुनाव में रुद्रपुर से भारतीय जनता पार्टी के आधा दर्जन  से अधिक कार्यकर्ताओ ने टिकिट के लिए दावेदारी की है।इसमें वर्तमान विधायक राजकुमार भी शामिल है।राजकुमार रुद्रपुर विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक चुने जा चुके है।

बता दे कि विधायक राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर से पार्टी टिकिट के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे है।वही अन्य दावेदार भी पार्टी से टिकिट मिलने की आस के चलते जनता के बीच जा रहे है।भाजपा आला कमान के पास अब तक आधा दर्जन से अधिक दावेदारों की फाइल जा चुकी ।सभी दावेदार भाजपा से काफी लंबे समय से जुड़े होने व पार्टी हित मे कार्य करने की बात रहे है।जिस कारण सभी दावेदार स्वयं को टिकिट मिलने का प्रबल दावेदार मान रहे है।तो वही वर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल के बायो डाटा में रुद्रपुर विधान सभा सीट से दो बार की जीत दर्ज होना सब पर भारी पड़ सकता है।जिस कारण राजकुमार ठुकराल पार्टी से टिकिट मिलने को लेकर काफ़ी हद तक आश्वस्त नज़र आ रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

रुद्रपुर विधानसभा सभा से भाजपा एमएलए टिकिट के लिए दावेदारों के नाम इस प्रकार हैं- विधायक राजकुमार ठुकराल, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा अनिल चौहान, जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा विकाश शर्मा, वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, मेयर रामपाल सिंह, भारत भूषण चुंघ, उत्तम दत्ता, सुरेश कोली, मोनिका गुप्ता, नेत्र पाल मौर्य अपनी प्रबल दावेदारी बता रहे है. प्रत्येक दावेदार अपनी मजबूत दावेदारी बता रहा है।