उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

माँ गंगा अपने शीत कालीन आवास मुखवा से हुई रवाना अब भक्त गंगोत्री धाम में कर सकेंगे माँ गंगा के दर्शन,देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें
देखिये वीडियो।

सुभाष बडोनी:उत्तरकाशी

उत्तरकाशी।आज माँ गंगा की डोली अपने शीतकाल आवास मुखवा से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान कर चुकी है।सोमेश्वर देवता के सानिध्य में माँ गंगा कि डोली अपने शीतकालीन आवास से मुखवा से 12:15 बजे गंगोत्री धाम के लिए निकल चुकी है। आज ही माँ गंगा कि डोली भैरोघाटी पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तराखंडवासियो एवं राज्य में बाहर से आने वाले पर्यटको से किये गए नौ आग्रह के अनुपालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश जारी किये

भैरोघाटी में आज माँ गंगा की डोली रात्रि विश्राम करेगी।कल सुबह माँ गंगा कि डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी।

गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल के अनुसार माँ गंगा के कपाट खुलने का समय कल 11:15 पर होगा।कल से श्रदालुओ के लिए माँ गंगा के दर्शन गंगोत्री धाम में होंगे। पिछले दो वर्षो से कोरोना काल के समय श्रदालुओ को माँ गंगा के दर्शन नहीं हो पा रहे थे। इस बार सभी श्रदालु माँ गंगा के दर्शन कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हमारा उदेश्य होना चाहिए- मुख्यमंत्री

वही इस मौके पर दूर-दूर से आये हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।