उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

चलती रोडवेज बस में लगी थी आग बस चालक की सतर्कता ने बचा डाली तीन दर्जन से अधिक जिंदगियाँ ।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।रोडवेज बस में अचानक आग लगने से हड़कम मच गया।बस चालक की सूझबूझ के चलते बस में मौजूद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया,और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।हादसा डोईवाला स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास का है।

बता दे कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक रोडवेज  बस देहरादून से बरेली की ओर जा रही थी,कि डोईवाला स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास अचानक बस के इंजन से धुँआ निकलने लगा।बस चालक ने जैसे ही धुँआ निकलता देखा तुरन्त बस में मौजूद यात्रियों को जल्दी से बस से नीचे उतरने को कहा और बस को तुरन्त ही खाली करा लिया गया।बस में 37 यात्री सफर कर रहे थे।बावजूद इसके देखते ही देखते धुँआ आग की लपटों में तब्दील हो गया और आग की लपटों ने बस को जलाना शुरू कर दिया।इसकी सूचना तुरन्त दमकल विभाग को दी गयी।मौके पर पहुँची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।गनीमत रही कि बस चालक की सतर्कता के चलते यात्रियों से बस को खाली करा लिया गया और एक बहुत बढ़ा हादसा होने से बच गया।