उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

नैनीताल बस हादसा अपडेट:पांच की मौत पच्चीस घायल मृतकों में चार महिलाएं एक पुरुष

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को प्रेस करे।

नैनीताल(उत्तराखंड):कालाढूंगी नैनीताल मोटर मार्ग पर घटगढ़ के पास नलनी मोड़ पर पर्यटकों की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।हादसे में पांच की मौत हो गई जबकि 25 लोगो से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए।जिनको प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक सामुदायिक केंद्र कालाढूंगी लाया गया।जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में किया प्रतिभाग

दर्दनाक घटना रविवार की शाम की है ।हरियाणा के हिसार से पर्यटक नैनीताल घूमने आए थे।आज वह वापस हिसार जा रहे थे।कालाढूंगी मार्ग पर जब पर्यटकों की बस घटगढ़ नलनी पहुंची तो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।पर्यटकों से भरी बस में स्कूल के बच्चे,शिक्षक और स्कूल का स्टाफ था।कुल बस में 32 लोग सवार थे।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने गैरसैण के सारकोट गांव पहुंच कर जन समस्याएं सुनी और गांव के विकास के लिए की घोषणाएं।

बताया जा रहा है, कि हादसे में पांच लोगो की मौत हो गई और 25 लोग से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी लाया गया।गंभीर रूप से घायल 25 लोगों को एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया।मृतकों में चार महिलाएं और एक पुरुष बताया जा रहा है।मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।