
नैनीताल। नैनीताल पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से ठगी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अलग-अलग शहरों से आए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपितों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, डेबिट कार्ड और खातों में भारी रकम के लेनदेन का डाटा बरामद किया। पुलिस के अनुसार, आरोपित पिछले एक सप्ताह से स्थानीय लोगों को ऑनलाइन गेमिंग में पैसा लगाने और बैंक खाता उपलब्ध कराने के लिए प्रलोभन दे रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बाहरी व्यक्ति गेमिंग एप के नाम पर लोगों से उनके बैंक खाते और सिम कार्ड मांग रहे हैं। आरोपियों ने खातों में आने वाली रकम का तीन प्रतिशत कमिशन देने का लालच दिया। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने भुजियाघाट से ज्योलीकोट आते वाहन की चैकिंग की। पूछताछ में वाहन चालक और सवार तीनों संदिग्ध पाए गए।
तलाशी में बैग से मोबाइल, सिम कार्ड और डेबिट कार्ड बरामद हुए। चारों को हिरासत में लेकर चौकी में सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपने अपराध की पूरी कहानी उगल दी।
एसओ मनोज नयाल ने बताया कि आरोपित इंटरनेट मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर लोगों को ठगते थे और ऑनलाइन गेमिंग के लिए बैंक खाते इकट्ठा करते थे। साइबर सेल की जांच में एक आरोपी के ई-मेल खाते से लाखों रुपये के लेनदेन की पुष्टि हुई।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान इस प्रकार की है:
शुभम गुप्ता (लालकुंआ हाउसिंग, अलवर, राजस्थान)
पियूष गोयल (पुख्ता बाजार, जहांगिराबाद, बुलंदशहर)
ऋषभ कुमार (मोदीनगर, गाजियाबाद)
मोहित राठी (महावीरापुर सेक्टर पांच, गुरुग्राम)
उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) और 61(2), आईटी एक्ट की धारा 66C और 66D के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपितों के पास से बरामद सामान में 11 मोबाइल, 9 सिम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 3 क्यूआर कोड, 2 चैक बुक, 1 क्रेडिट कार्ड और 9 डेबिट कार्ड शामिल हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now



