उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

नैनीताल घूम कर लौट रहा विद्यार्थियों का टैंपू ट्रेवलर वाहन कालाढूंगी मार्ग पर घटगढ़ के पास पलटा दो की मौत बीस घायल

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन को क्लिक करे।

नैनीताल(उत्तराखंड):नैनीताल घूमने आए पर्यटकों का वाहन नैनीताल कालाढूंगी मोटर मार्ग पर घटगढ़ के पास शाम के समय अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।हादसे में दो की मौत 20 लोग घायल हो गए।हादसे की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया और घायलों को नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार स्कूली छात्र छात्राओं से भरा एक टैंपो ट्रैवलर UP-16-ET-6080 नैनीताल से कालाढूंगी की ओर आ रहा था।जब यह वाहन घटगढ़ क्षेत्र में प्रिया बैंड के पास पहुंचा तो यह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।वाहन में चालक समेत 14 छात्र और 07 छात्राएं मौजूद थी।हादसे में दो की मौत हो गई।जबकि 20 घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों का हुआ भव्य समापन, उत्तराखंड की देवभूमि के साथ खेलभूमि के तौर पर भी बनी पहचान- केंद्रीय गृह मंत्री शाह

घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से थाना कालाढूंगी पुलिस मिली।जिसके बाद तुरन्त पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जेसीबी की मदद से वाहन को सीधा किया गया और वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।सभी वाहन सवारों का रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कालाढूंगी लाया गया।जिसमे दो की उपचार के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  आने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए लंबी लकीर खींच गया उत्तराखंड ।

एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्रा ने बताया नैनीताल की ओर से कालाढूंगी की तरफ एक टेंपो ट्रैवलर जो की 22 लोगों को लेकर आ रहा था। घटगढ़ से थोड़ा नीचे अचानक ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एवं दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाकी लोगों के मामूली चोटे आई जिन्हें कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्रा ने बताया टेंपो ट्रैवलर में सवार ग्रुप नोएडा का है।

यह भी पढ़ें 👉  बाघ और अन्य जंगली जानवरों के आतंक से सुरक्षा को लेकर दूसरे दिन भी ग्रामीणों का धरना जारी रहा।
एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्रा


मृतकों के नाम:

(1)सयोनी दूबे उम्र 28 वर्ष(2)जया शाक्या उम्र -23 वर्ष ।

घायलों के नाम :(1)शिखा(2)अभिरोम(3)छवि(4)प्राची(5)मुस्कान(6) नवनीत(7)सागर(8)प्रियांशु(9)गणेश(10)अभिनव(11)विशाल(12) बॉबी(13) दीपक(14)विष्णु(15) पारस (16)पवन(17)सुमित(18)मुकेश(19)आदर्श(20) उमेश कुमार चालक।