पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।
उत्तरकाशी । तहसील डूंडा के अंतर्गत सावन के आखिरी सोमवार को एक दुःखद हादसा हो गई।शिवालय को जल चढ़ाने गई दो महिलाए भागीरथी नदी में बह गई।दोनो महिलाओ का रिश्ता आपस में ननद,भाभी का था।हादसे की सूचना पाकर मौके पर एनडीआरफ,एसडी आरएफ, पुलिस व राजस्व विभाग की टीमों पहुंची और तुरन्त रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। परन्तु अभी तक दोनो को तलाशने में सफलता हाथ नही लग पाई है।
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के तहसील डुंडा के अंतर्गत नाकुरी शिव मंदिर के पास आज अपराह्न में लगभग 1.20 बजे दो महिलाए राजेश्वरी देवी पत्नी जगमोहन सिंह नेगी विवाजी ग्राम कुन्सी पट्टी वरसाली तहसील डूंडा उम्र 30 वर्ष लगभग, सोनम पुजी सोवन सिंह नेमी निवाली ग्राम के कुन्सी पट्टी वरसाळी तहसील डूंडा उम्र 20 वर्ष है,दोनो आपस में ननद भाभी थी दोनो नदी में बह गयी है।
दोनो ननद भाभी सावन के आखिरी सोमवार को शिवालय में जल चढ़ाने के लिए नदी से जल लेने गई थी। सम्भावना जताई जा रही है की नदी किनारे जल लेते समय पैर फिसलने से यह हादसा हो गया और दोनो महिलाए नदी में बह गई।बताया जा रहा है,कि जोशियाड़ा बैराज से पानी भी छोड़ा गया था,जिस कारण नदी में पानी का बहाव भी काफी तेज था।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इन टीमों को पूरी तत्परता और क्षमता के साथ खोज और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। खोज और बचाव अभियान में सहूलियत के लिए जोशियाड़ा बैराज में भागीरथी नदी का पानी रोका गया है।मौके पर उपजिलाधिकारी डुंडा नवाजिश खलीक भी मौजूद हैं।
रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें