उत्तराखंडगढ़वालचमोली

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय बदरीनाथ धाम पहुंचे कड़ाके की ठंड में पहुंच रहे है दर्शन के लिए श्रद्धालु यात्रा में मात्र 25 दिन शेष बचे

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

चमोली(उत्तराखंड):सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय बदरी नाथ धाम पहुंचे। जहाँ उनका स्वागत बदरी नाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने किया और उन्हें बदरी नाथ का प्रसाद भेंट किया।

बता दे कि बदरीनाथ पहुंचने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बाबा बदरीनाथ के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया।जिसके बाद वह बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों और सदस्य से मिले।

यह भी पढ़ें 👉  मार्च तक निर्बल वर्ग के लिए तैयार होंगे 16 हजार किफायती घर

बता दे कि अब तक बदरीनाथ में 16.40 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।बदरीनाथ धाम की इस सीजन की यात्रा अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है। 18 नवंबर को धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। यात्रा में मात्र 25 दिन शेष हैं। पिछले साल बदरीनाथ में यात्रियों की संख्या सर्वाधिक रही थी। धाम में 17.60 लाख से अधिक यात्रियों के पहुंचने पर पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए थे। अब इस साल भी यात्रा काफी अच्छी चल रही है। धाम में आने वाले यात्रियों की संख्या यदि ऐसे ही बनी रहती है तो इस साल नया रिकॉर्ड भी बन सकता है। धाम में बारिश और बर्फबारी होने पर तापमान माइनस में भी पहुंच रहा है। लेकिन यात्रियों में जोश और उत्साह बना हुआ है।