उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

नीट पेपर लीक मामले में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर पुतला फूंका

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

रामनगर।कांग्रेसियों ने नीट पेपर लीक और हो रही धांधली को लेकर आज भवानीगंज चौराहे पर भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने जनसमस्याओं पर की फरियादियों से बात

युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट फैजुल हक़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में लगातार हो रहें नीट पेपर में धांधली व पेपर लीक का समाचारपत्रो के माध्यम से प्रकाशित हुई हैं, केंद्र सरकार मेहनत करने वाले छात्र/छात्राओ के भविष्य से लगातार खिलवाड कर रही है, और अपने चहेतो को नीट जैसे महत्वपूर्ण पेपर मे निकालकर अपनी हठधर्मिता से देश के युवाओ के साथ धोखा कर रही हैं, जिसके विरोध में आज समस्त कांग्रेसजानो रामनगर ने भवानीगंज चौराहे, रामनगर  पर पुतला दहन कार्यक्रम किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ऋण प्रक्रियाओं और बीमा क्लेम में सरलीकरण हो, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर दिया जाए विशेष जोर-मुख्यमंत्री

इस कार्यक्रम में डॉ निशांत पपने प्रदेश सचिव, ज़ुल्फ़कार , सद्दाम हुसैन वरिष्ठ कांग्रेसी, करीम सोनू, तनुज दुर्गलाप सभासद , सलीम ,नूर मोहम्मद ख़ान, अमित कुमार विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, खुर्शीद आलम- किसान संगठन सचिव, धीरज उपाध्याय, उमर, अनीश सब्बग आदि तमाम कांग्रेसज़न उपस्थित रहे।