उत्तराखंड

खबर संक्षेप:मुख्यमंत्री के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने पश्चिमी क्षेत्र के लिए बिजली के आवंटन बढ़ाने का निर्णय।

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष अनुरोध पर केंद्र सरकार ने पश्चिमी क्षेत्र के अनावंटित पूल से उत्तराखंड को विशिष्ट आवंटन के रूप में 100 मेगावाट बिजली के आवंटन को 30 सितम्बर 2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में विद्युत मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड राज्य को पश्चिमी क्षेत्र के यूए पूल से 100 मेगावाट बिजली को विशिष्ट आवंटन के रूप में 31 जुलाई 2024 तक आवंटित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली में 43वाँ भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2024) उत्तराखण्ड दिवस समारोह में सीएम ने प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री ने खटीमा क्षेत्र में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने के लिए लाखो रुपए की धनराशि की स्वीकृत।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत एकलव्य आवासीय विद्यालय, खटीमा में महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना  के लिए धनराशि ₹ 35.77 लाख (पैंतीस लाख सतहत्तर हजार) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ जिले की वासुकीनाग पंपिंग योजना की खराब गुणवत्ता पर उक्त योजना को श्रमदान घोषित कर योजना के पुनरनिर्माण के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।

मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्यों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अधिकारियों से अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य बनाने के पुननिर्माण कार्यों की अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना।

मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक भरत चौधरी,मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु,सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पांडेय, सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, आईजी के.एस. नगन्याल जिलाधिकारी सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे मौजूद हैं।