उत्तराखंडदेहरादून

खबर संक्षेप:मुख्यमंत्री धामी ने अपने परिवार संग सीएम आवास पर मनाई दीपावली और प्रदेश एवं जनता की सुख,समृद्धि उन्नति की कामना की।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में अपने परिवार के साथ दीप प्रज्ज्वलित किए और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, दीपावली का यह पावन पर्व हम सबके जीवन में नया प्रकाश, ऊर्जा और उल्लास लेकर आए। हमारी प्रगति के साथ-साथ समाज में शांति और समृद्धि का भी मार्ग प्रशस्त हो।

मुख्यमंत्री ने वीर शहीद केशरीचन्द की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर शहीद केशरीचन्द की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने शहीद केशरीचंद को नमन करते हुए कहा कि भारत माता के सच्चे सपूत, देश की आजादी के नायक, हमारे प्रेरणास्रोत और उत्तराखण्ड के लाल, शहीद केशरीचन्द के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। बहुत कम उम्र में उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई के लिये स्वयं को न्यौछावर कर दिया और अंग्रेजों द्वारा दी गयी प्रताड़ना को दृढ़ता के साथ सहन किया, परन्तु स्वदेश और मातृभूमि का मान-सम्मान कम न हो, इसके लिये हंसते-हंसते फांसी के फन्दे पर झूल गये।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि

मुख्यमंत्री ने शहीद केशरीचन्द के जन्मोत्सव के अवसर पर उनकी स्मृति में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शहीद केशरीचन्द स्मारक समिति, ग्राम क्यावा, चकराता और वीर शहीद केसरी चन्द युवा समिति, चुक्खूवाला, देहरादून को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहीद केशरीचन्द की स्मृति में जौनसार भाबर क्षेत्र की संभ्रान्त जनता द्वारा आयोजित किया जा रहा यह पावन कार्यक्रम निश्चित ही पूर्ण भव्यता के साथ सम्पन्न होगा और उनकी शहादत और प्रेरणादायी कार्यों को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने का पुनीत कार्य करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में जाने के कारण वे स्वयं इन आयोजन में प्रतिभाग नहीं कर सके। मुख्यमंत्री ने संदेश के माध्यम से शहीद केशरीचन्द के प्रति अपनी भावनाओं और आदर का भाव आयोजकों तक पहुंचाते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजक संस्थाओं को शुभकामनायें दीं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए।

मुख्यमंत्री धामी से सीएम आवास पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं प्रदेश से आये अनेक लोगों ने भेंट कर दी दीपावली की शुभकामनाएं ।

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं प्रदेश से आये अनेक लोगों ने भेंट कर  उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने भी सभी को दीपावली की शुभमानाएं देते हुए सबके सुखमय जीवन की कामना की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की भी कामना की।