उत्तराखंडदेहरादून

खबरें संक्षेप:प्रेस दिवस पर मुख्यमंत्री का संदेश, आंगनबाड़ी और अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा

ख़बर शेयर करें

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मीडिया समाज को सही दिशा देने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि मीडिया जनता और सरकार के बीच एक मज़बूत सेतु का काम करता है, जिससे सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी सभी पत्रकारों को शुभकामनाएँ दीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को विश्व स्तरीय आयुर्वेद और वेलनेस हब बनाना हमारी प्राथमिकता – मुख्यमंत्री धामी

रविवार को मुख्यमंत्री आवास में आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन के सदस्य मुख्यमंत्री से मिले। संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जौलजीबी मेले का भव्य शुभारंभ: सीएम धामी की बड़ी घोषणाएँ, भारत-नेपाल की सांस्कृतिक मित्रता को मिला नया आयाम

इसके अलावा रविवार को बार एसोसिएशन देहरादून के प्रतिनिधि मंडल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कर अपनी मांगें रखीं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, राजवीर सहित अन्य सदस्य शामिल थे।