
देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मीडिया समाज को सही दिशा देने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि मीडिया जनता और सरकार के बीच एक मज़बूत सेतु का काम करता है, जिससे सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी सभी पत्रकारों को शुभकामनाएँ दीं।
रविवार को मुख्यमंत्री आवास में आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन के सदस्य मुख्यमंत्री से मिले। संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
इसके अलावा रविवार को बार एसोसिएशन देहरादून के प्रतिनिधि मंडल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कर अपनी मांगें रखीं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, राजवीर सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now



