पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।
रामनगर(उत्तराखंड):शनिवार को कोसी बैराज क्षेत्र में एक विशालकाय अजगर सांप दिखाई दिया।वहां से गुजर रहे लोगो की नजर अजगर सांप पर पड़ी तो अफरा तफरी मच गई।सांपो को बचाने में कार्य कर रही संस्था द्वारा अजगर का सकुशल रेस्क्यू कर वनविभाग की मौजूदगी में रामनगर वन प्रभाग के जंगल में छोड़ दिया गया।
जानकारी के मुताबिक कोसी बैराज पास नलकूपखंड कार्यालय और कैनाल कॉलोनी के मध्य झाड़ियों में एक विशालकाय अजगर के आजाने से वहां हड़कंप मच गया,लोगो ने जब विशालकाय अजगर सांप को देखा तो इसकी सूचना वनविभाग और सांपो के संरक्षण में जुटी सेव द स्नैक सोसाइटी को सूचित किया।मौके पर पहुंची सेव द स्नैक सोसाइटी की टीम द्वारा अजगर सांप का रेस्क्यू किया गया।मौके पर अजगर को देखने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।लोगो ने अजगर की वीडियो,फोटो और सेल्फियों को अपने मोबाइल में कैद किया।
सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया गया।रेस्क्यू किए गए अजगर की लंबाई करीब 19 फिट है तथा इसका वजन भी लगभग एक कुंटल है उन्होंने बताया कि हालांकि इस सांप में जहर नहीं होता लेकिन यह छोटे जानवरों व बच्चों को आसानी के साथ निगल लेता है।उन्होंने बताया कि रामनगर वन प्रभाग के अधिकारी की मौजूदगी में टेढ़ा के जंगल में छोड़ दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें