उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

ऊधमसिंह नगर के कुंडा की घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को किसी भी सूरत नही बख्शा जायेगा।अजय भट्ट

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी।केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुँचे थे।जहाँ उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए उधमसिंह नगर के काशीपुर कुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरतपुर में यूपी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की निंदा करते हुए कहा कि आरोपियों को किसी सूरत नही बख्शा जायेगा।

देखे वीडियो।


अजय भट्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भरतपुर गाँव मे की गई कार्यवाही और फायरिग से एक महिला की मौत हुई है।जिससे वह आहत और दुःखी है।उन्होंने कहा कि उधमसिंह नगर के डीएम और एसएसपी को आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। अजय भट्ट ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष रूप से जांच होगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, अजय भट्ट ने कहा कि इस पूरे प्रकरण को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी बातचीत की है,और उन्होंने भरोसा दिलाया है,कि इस पूरी घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बता दे कि पिछले महीने 13 सितम्बर को खनन सिंडिकेट माफिया के खिलाफ मुरादाबाद पुलिस ने अभियान चलाया था। इस दौरान एसडीएम और खनन अधिकारी को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद पुलिस ने फरार चल रहे जफर के ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित करते हुए इसकी तलाश शुरू कर दी गयी थी।मुरादाबाद पुलिस के दावे के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी,कि जफर ने बॉर्डर पार कर काशीपुर के कुंडा में बचने के लिए शरण ले रखी है।जिसके बाद जफर की तलाश में यूपी मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा पुलिस के एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी उधमसिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में 13 अक्टूबर की देर शाम सादी वर्दी में दबिश देने पहुंचे। यूपी पुलिस की कार्रवाई के दौरान हुई फायरिंग में जसपुर ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई थी।जिसके बाद क्षेत्र में बवाल मच गया

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों के लिए वर्षभर जल उपलब्धता सुनिश्चित करने की संयुक्त पहल

।आक्रोशित ग्रामीणों ने कुंडा थाने के सामने फोरलेन जाम कर दिया। जाम की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा गया। इस दौरान यूपी पुलिस के 3 जवानों समेत 5 लोगों के भी घायल होने की बात यूपी पुलिस के द्वारा कही गयी। काशीपुर में फोरलेन जाम की सूचना मिलते ही डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरने, एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजुनाथ टीसी मौके पर पहुंचे।घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के द्वारा यूपी पुलिस के एक दर्जन के करीब पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302, 452, 504 और 120 बी के तहत मुक़दमा दर्ज करने और डीआईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी मंजुनाथ टीसी के आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही के आश्वासन पर गुरताज भुल्लर के निवेदन पर आक्रोशित लोगों ने जाम खोल दिया गया था।