उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने का मुकदमा हुआ दर्ज।

ख़बर शेयर करें

रामनगर:कोतवाली पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल व उसके समर्थकों पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और गाली गलौज करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बीती रविवार की रात उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल सीओ , प्रभारी निरीक्षक रामनगर विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत क्षेत्र भ्रमण पर थे।इसी दौरान जब अधिकारी मोहल्ला खताड़ी , भवानीगंज , गुलरघट्टी भ्रमण करते हुए ब्रजेश अस्पताल के पीछे गली में पहुंचे तो रामनगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल अपने 40-50 समर्थकों के साथ गाड़ीयों के पीछे से आकर अचानक गाडियों के आगे बैठ गयीं और सभी गाडियों को रोक दिया और अपने आपको फेसबुक लाइव कर गाली गलौच कर अनर्गल बातें करने लगीं।अपने समर्थकों को भी फेसबुक लाइव आने को कहकर भड़काने लगीं , उन्हें मौके पर सभी अधिकारीयो द्वारा काफी समझाया गया लेकिन इन्होंने किसी भी बात नहीं सुनी।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल व उनके समर्थकों के विरुद्ध धारा 353/341/186/188/504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।