उत्तराखंड

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 31वीं बटालियन पीएसी रूद्रपुर द्वारा भारत में लागू हुए तीन अपराधिक कानूनों से सम्बन्धित जानकारी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व निदेशक डॉ० साकेत बडोला के निर्देशन में 29 अगस्त गुरुवार को 31वीं बटालियन पीएसी रूद्रपुर (उधमसिंह नगर) के सहयोग से कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जन प्रतिनिधियों ने वित्त आयोग के सामने रखी वित्तीय आवंटन बढ़ाने की मांग

उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिन्दरपाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, कार्बेट टाइगर रिजर्व, नवीन पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, ढेला के साथ कार्बेट टाइगर रिजर्व के विभिन्न रेंजों से 34 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन आयुष अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने हेतु समय-सीमा निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंस्पेक्टर भूपेश पांडे, सब इंस्पेक्टर,नरेन्द्र सिंह मेहरा, सब इंस्पेक्टर, पुष्कर सिंह लसपाल, सब इंस्पेक्टर श्याम पाल सिंह रावत द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ बैठक में समस्याओं, चुनौतियों एवं राज्य के विकास के लिए पक्ष रखा।

कल शुक्रवार  30 अगस्त 2024 को  अमित कुमार ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन/उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी, कार्बेट टाइगर रिजर्व के नेतृत्व में कार्बेट टाइगर रिजर्व की विभिन्न रेंजों से 37 कर्मचारियों के दल का प्रशिक्षण कार्यक्रम 31वीं बटालियन पीएसी रूद्रपुर (उधमसिंह नगर) के सहयोग से पूर्ण किया जायेगा।