
नैनीताल।ओखलकांडा की शांत वादियों में अपराधियों के हौसले अब बुलंद हो चुके हैं। खनस्यूं क्षेत्र में तस्करी की सूचना पर छापेमारी को गई STF टीम पर बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी, जिसमें टीम के सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गए।
घायल सिपाही को तुरंत कृष्णा अस्पताल, हल्द्वानी पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय घायल का भी प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP नैनीताल मंजूनाथ ने टीसी अस्पताल पहुंचकर घायल जवान का हालचाल जाना और अधिकारियों के साथ घटना की विस्तृत जानकारी लेकर हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने इलाके में सघन चेकिंग और सर्च अभियान शुरू कर दिया है। घटनास्थल से कई सुराग जुटाए जा रहे हैं और अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।
स्थानीय लोग लगातार बढ़ते अपराध और पुलिस टीम पर हमले जैसी घटनाओं से चिंता व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस ने साफ कहा है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




