उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादूननैनीतालशिक्षा

उनतीस सितम्बर को होगी उत्तराखंड UTET परीक्षा शनिवार से परिषद की वेबसाइट पर जाकर परीक्षार्थी प्रवेश पत्र कर सकते है डाउनलोड

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा(UTET 1st & 2nd) 2023 की परीक्षा 29 सितम्बर को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के संचालन में आयोजित होगी।परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र 16 सितंबर से उ0वि0शि0प0 की वेबसाइड पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।UTET प्रथम की परीक्षा पहली पाली में सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े बाराह बजे तक तथा  शाम की पाली में अपराह्न दो से साढ़े चार बजे तक संपन्न होगी।

गुरुवार को उत्तराखंड बोर्ड की सभा पति सीमा जौनसारी ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर सभी 13 जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों व 29 नोडल अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक ली।सभापति ने परीक्षा को पारदर्शिता बनाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सघन निरीक्षण,सुरक्षा व्यवस्था बनाने और परीक्षा दौरान मोबाइल पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए जाने के निर्देश दिए हैं।बता दे कि UTET परीक्षा प्रदेश के 29 शहरो में बनाए गए 97 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

परिषद सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि अहर्ता वाले सभी (शुल्क भुगतान सहित) अभ्यर्थियों के प्रदेश-पत्र परिषद की वेबसाइट www.ukutet.com एवंwww.ubse.uk.gov.in के DEPARTMENTAL EXAM/UTET ऑइकॉन पर अपलोड किए जा चुके है। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) नम्बर एवं पासवर्ड अथवा नाम व जन्मतिथि (जैसा आवेदन पत्र में अंकित किया गया है) भर कर 18 सितम्बर 2023 से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

 किसी अभ्यर्थी का परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो पा रहा हो और उसके द्वारा विधिवत ऑन-लाइन (शुल्क भुगतान सहित) आवेदन किया गया हो तो वह दिनांक 27 से 28 सितम्बर 2023 को कार्यालय समय में अपने द्वारा परीक्षा हेतु चयनित प्रथम परीक्षा शहर में बने नोडल परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी को ऑन-लाइन आवेदन पत्र की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो (आवेदन पत्र में अपलोड किये गये फोटो समान) एवं फोटो पहचान पत्र (जैसा कि आवेदन में अंकित किया गया है) की छाया प्रति प्रस्तुत करनी होगी। परीक्षा शहरवार नोडल परीक्षा केन्द्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

सभी 13 जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों व 29 नोडल अधिकारियों के अलावा बैठक में परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी,अपर सचिव बीएमएस रावत,संयुक्त सचिव एसपी सिंह, उप सचिव सीपी रतूड़ी ने भी हिस्सा लिया।