उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

बर्डमैन की जयंती पर नौनिहालों ने सीखा प्रकृति से जुड़ाव का सबक

ख़बर शेयर करें

रामनगर।“अगर हम पक्षियों को समझ लें, तो प्रकृति को समझना आसान हो जाता है” — भारत के प्रसिद्ध पक्षी विज्ञानी डॉ. सलीम अली की यह पंक्ति बुधवार को रामनगर के रिंगोड़ा स्थित वाइल्डलाइफ आर्ट गैलरी में जीवंत हो उठी। उनकी जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में बच्चों ने न केवल पक्षियों को करीब से देखा, बल्कि प्रकृति से आत्मिक जुड़ाव का अनुभव भी किया।

प्रकृति संग संवाद का दिन:
कार्यक्रम में पक्षी विशेषज्ञ संजय छिम्वाल ने बच्चों को बताया कि डॉ. सलीम अली, जिन्हें दुनिया भर में ‘बर्डमैन ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाता है, ने भारत में पक्षियों के व्यवस्थित अध्ययन और संरक्षण की नींव रखी थी। उनका जन्म 12 नवंबर 1896 को हुआ था, और उन्होंने जीवनभर पर्यावरण संतुलन के लिए पक्षियों की भूमिका को समझाने का कार्य किया।

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट टाइगर रिजर्व में दो दिवसीय घासभूमि प्रबंधन कार्यशाला सम्पन्न

एक गौरैया से शुरू हुई थी प्रेरक यात्रा:
छिम्वाल ने बच्चों को बताया कि बचपन में एक मामूली सी घटना ने डॉ. अली की दिशा बदल दी थी। दस वर्ष की आयु में जब उन्होंने एयरगन से एक गौरैया का शिकार किया, तो पक्षी की पहचान जानने के लिए वे बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (BNHS) पहुंचे। वहां से उनकी दिलचस्पी पक्षियों की दुनिया में बढ़ी और उन्होंने इसे ही अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड @25: मुख्यमंत्री धामी बोले – रोमांच, अध्यात्म और संस्कृति के संग गढ़ रहा है नया उत्तराखंड

बच्चों ने की पक्षी अवलोकन यात्रा:
‘बर्डमैन डे’ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को दूरबीन के माध्यम से पक्षी अवलोकन कराया गया। उन्होंने जंगलों और जलाशयों के आसपास दिखने वाले विभिन्न पक्षियों को देखा और उनकी आदतों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि पक्षी पर्यावरण संतुलन के अहम प्रहरी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल में मिला बुजुर्ग का सड़ा-गला शव, इलाके में सनसनी

वन्यजीव संरक्षण का संदेश:
संजय छिम्वाल ने कहा कि “डॉ. सलीम अली की तरह हमें भी पक्षियों और प्रकृति से प्रेम करना चाहिए, क्योंकि यही हमारे अस्तित्व की नींव हैं।”
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरण चेतना और प्रकृति प्रेम को बढ़ावा देना था। बच्चों ने इसे एक रोमांचक और यादगार अनुभव बताया।