उत्तराखंडदेहरादून

सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर सीएम धामी ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा—अखंड भारत के शिल्पकार थे लौह पुरुष

ख़बर शेयर करें

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखंड भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं ‘भारत रत्न’ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में “महक क्रांति” का आगाज़: 23 हजार हेक्टेयर में सुगंधित खेती, 1 लाख किसानों को जोड़ेगी नई नीति

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व, राष्ट्रनिष्ठ सोच और अदम्य साहस के बल पर देश की अनेक रियासतों का एकीकरण कर अखंड एवं सशक्त भारत की नींव रखी। राष्ट्रहित के प्रति उनका अटल संकल्प, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता और समरसता के लिए सरदार पटेल का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।