उत्तराखंडदेहरादून

गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर बोले CM धामी: मानवता और धर्म की रक्षा का अद्वितीय उदाहरण

ख़बर शेयर करें

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांतों की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहब का स्थान अद्वितीय है।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी गढ़वाल में जंगली गुलदार का आतंक: 24 घंटे में दो हमले, एक महिला की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर का बलिदान केवल धर्म पालन के लिए नहीं, अपितु मानवीय संवेदनाओं एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखने के लिये भी था। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने लोगों को प्रेम, एकता, भाईचारे का संदेश दिया। गुरू तेगबहादुर के बलिदान से हमें आपसी एकता एवं सद्भाव की प्रेरणा मिलती है।