उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

राष्ट्रीय राजमार्ग 87 पर गुलदार ने शिकार कर उड़ायी दावत,राह से गुज़र रहे वाहन चालक ने इस दृश्य को किया कैमरे में कैद,देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल-पहाड़ो में गुलदारों के हमले की घटनाये कम होने का नाम नही ले रही है गुलदार का हमला मानव पर हो या फिर पालतू जानवरों पर,लगातार बढ़ रहा है।नैनीताल रोड पर एक गाय को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला।जिसका वीडियो वाहन चालक द्वारा कैमरे में कैद कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेल में आकर्षण का केंद्र रहे शुभंकर मोली "मोनाल पक्षी" खोलो के समापन के बाद सीएम से मिलने उनके आवास पर पहुंचा जहाँ उसका स्वागत किया गया।
देखे वीडियो।

बता दे कि घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी जा रही है।दिल्ली नैनीताल नेशनल हाइवे 87 पर नैनीताल से लगभग 12 किलोमीटर दूर नयना ग्राम के निकट नैनीताल से लौटते समय एक कार चालक द्वारा गुलदार के गाय पर हमले का वीडियो अपने मोबाइल पर कैद कर लिया ।वीडियो में गुलदार गाय का शिकार करता हुआ दिखायी दे रहा है।और गाय की गर्दन को अपने जबड़े में दबा रखा जिससे गाय का दम घुट कर गाय की मौत ही जाती है।गुलदार गाय को मारने के बाद बिना किसी की परवाह किये दावत उड़ा रहा है।वह खाने में इतना मस्त है कि वहाँ पर इंसान की मौजूदगी को भी नज़र अंदाज़ कर रहा है।कार चालक गुलदार के ओर करीब जाकर वीडियो बनाने का प्रयास करता है।गुलदार अपने गुस्से का इज़हार चालक को घूर कर देता है।परन्तु वह हाथ आये शिकार को छोड़ने को तैयार नही है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।