नैनीताल-पहाड़ो में गुलदारों के हमले की घटनाये कम होने का नाम नही ले रही है गुलदार का हमला मानव पर हो या फिर पालतू जानवरों पर,लगातार बढ़ रहा है।नैनीताल रोड पर एक गाय को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला।जिसका वीडियो वाहन चालक द्वारा कैमरे में कैद कर लिया।
बता दे कि घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी जा रही है।दिल्ली नैनीताल नेशनल हाइवे 87 पर नैनीताल से लगभग 12 किलोमीटर दूर नयना ग्राम के निकट नैनीताल से लौटते समय एक कार चालक द्वारा गुलदार के गाय पर हमले का वीडियो अपने मोबाइल पर कैद कर लिया ।वीडियो में गुलदार गाय का शिकार करता हुआ दिखायी दे रहा है।और गाय की गर्दन को अपने जबड़े में दबा रखा जिससे गाय का दम घुट कर गाय की मौत ही जाती है।गुलदार गाय को मारने के बाद बिना किसी की परवाह किये दावत उड़ा रहा है।वह खाने में इतना मस्त है कि वहाँ पर इंसान की मौजूदगी को भी नज़र अंदाज़ कर रहा है।कार चालक गुलदार के ओर करीब जाकर वीडियो बनाने का प्रयास करता है।गुलदार अपने गुस्से का इज़हार चालक को घूर कर देता है।परन्तु वह हाथ आये शिकार को छोड़ने को तैयार नही है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







