अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊंक्राइम

नये साल का जश्न मनाने पहुँचे प्रेमी युगल जोड़े में आधी रात को हुई अनबन, प्रेमी ने ज़हरीला पदार्थ गटक की आत्महत्या।

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा-नये साल को लेकर शहरफाटक पहुँचे प्रेमी युगल में किसी बात को लेकर हुई अनबन के चलते युवक ने ज़हरीला पदार्थ गटक लिया ।युवक को आनन फानन में लमगड़ा अस्पताल पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद आज शव को आज पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा लाया गया। यह घटनाक्रम बीते रात का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में सनसनीखेज खुलासा: 65 वर्षीय बुज़ुर्ग की हत्या करने वाले निकले उसके दो बेटे

जानकारी के अनुसार नैनीताल जनपद के यह प्रेमी युगल नए साल को लेकर लमगड़ा थाना क्षेत्र के शहरफाटक पहुँचे थे। जहाँ वह एक होटल में रुके हुए थे। अचानक रात में प्रेमी प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गयी। और युवक ने आवेष में आकर जहरीला पदार्थ गटक लिया।

यह भी पढ़ें 👉  टाइप-1 डायबिटीज के लिए उत्तराखंड बना देश का मॉडल राज्य — धामी सरकार की गाइडलाइन और ‘गुबारा क्लीनिक’ ने बदली सैकड़ों बच्चों की ज़िंदगी

जिसके बाद युवक को लमगड़ा चिकित्सालय में लाया गया। जहाँ युवक की मौत हो गयी।

अल्मोड़ा सीओ राजन सिंह रौतेला ने बताया कि यह प्रेमी युगल नए साल को लेकर शहरफाटक आये हुए थे। देर रात यह घटना हुई जिसमें दोनों के बीच अनबन होने पर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में अधिवक्ताओं का प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार, न्यायालयें रहीं सूनी

सूचना मिलते ही लमगड़ा थाना पुलिस युवक को सीएचसी लमगड़ा लायी। जहाँ युवक ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। लड़की से पूछताछ कर मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि युवक अपना मेडिकल स्टोर चलाता था, जबकि युवती हल्द्वानी में अपना पैथोलॉजी लैब चलाती है।