उत्तराखंडदेहरादून

इक्कीसवे राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्यआंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि |

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उत्तराखण्ड आज अपने 21वे वर्ष में प्रवेश कर गया है | प्रदेश में 21 वां राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है | इस मौके पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद स्थल देहरादून पहुँच कर सर्वप्रथम शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और राज्य आन्दोलनकारियों से भी मुलाक़ात की | 

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत


मुख़्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून शहीद स्मारक पहुँच कर राज्य के निर्माण में अपनी अहम् भूमिका निभाने वाले शहीद आन्दोलनकारियो को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की | मुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश से अलग होने के बाद उत्तराखण्ड राज्य बना तब से लेकर आज तक उत्तराखण्ड राज्य ने बहुत प्रगति की है | इसका सीधा सा उदाहरण यह है कि जनता सीधे सरकार में बैठे नुमाइंदो से बात कर सकती है | जिसमे विधायक,मंत्री और मुख्यमंत्री से सीधा संवाद कर सकती है |उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की माँग को लेकर शहीदों व आन्दोलनकारियो ने लाठियाँ और गोलियाँ अपने सीने पर खायी,सड़को पर संघर्ष किया | उन्होंने हार नहीं मानी राज्य के निर्माण की मांग को लेकर डटे रहे |शहीदों के बलिदान के कारण ही हम आज उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस मना पा रहे है | उन्होंने कहा कि राज्य के आंदोलनकारियों व शहीदों को कोटि-कोटि नमन है | आपको बता की 9नवम्बर सन 2000 को उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांगजनों को सभी जिलों में स्पेशल कैंप के माध्यम से निःशुल्क उपकरण उपलब्ध कराये जाने तथा दिव्यांग विद्यार्थियों को निःशुल्क ऑनलाइन आई.ए.एस कोचिंग की व्यवस्था किये जाने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा।