उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या ने 54 दिव्यांगों को किया सम्मानित।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-रुद्रपुर विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर आज समाज कल्याण विभाग के मंत्री यशपाल आर्य ने प्रदेश के 54 दिव्यांगों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने ऊधमसिंहनगर जिले के 19 दिव्यांगों को मेडल, प्रशस्ती पत्र, पांच-पांच हजार के चैक और ट्राई साइकिल सहित कृतिम अंग वितरित की गई। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

इसके साथ ही उनको मेडल, प्रशस्ती पत्र, पांच-पांच हजार के चैक व ट्राई साइकिल देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिये विशेष सहायता के तौर पर कई योजनाएं शुरू की गयी है। कहा कि हमे दिव्यांगों को यह अनुभव कराना चाहिये कि वे भी समाज के एक महत्वपूण अंग है। सरकार की पहली प्राथमिकता है कि दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोडना है। उन्होने कहा कि दिव्यांगजनों को सहानुभूति नही सहयोग की आवश्यकता है जिस ओर सरकार लगातार कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

उन्होने कहा कि दिव्यांगजनो के साथ कोई अन्याय या भेद-भाव होता है तो सम्बन्धित के खिलाफ 05 वर्ष तक कारावास का भी प्रावधान किया गया है।