
टिहरी। टिहरी जिले की कंडी सौड़ तहसील से दुखद खबर है, जहां ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में कोटी गाड़ के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया, बताया जा रहा है कि वाहन दुर्घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है।

घटना साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना से पहले वाहन में आग लगी थी, वाहन में आग लगने के बाद ही वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। प्रत्यक्षयदर्शियों का कहना है कि आग में झुलसने से सभी यात्रियों की मौत हुई है, वाहन में आग क्यों लगी इसका अभी पता नहीं लग पाया है।

वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या यूके10ए-0564 उत्तराखंड का ही था, मौके पर पहुचे तहसीलदार किशन सिंह महंत का कहना है कि अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उनके परिचितों से संपर्क किया जा रहा है, वाहन उत्तरकाशी से चम्बा की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है कि वाहन में पश्चिमी बंगाल के यात्री थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




