चम्पावत।शातिर शिकारी शिकार करने आया और शिकारी पर ही शिकार भारी पड़ गया शिकारी को उल्टे पाँव दुम दबाकर भागना पड़ा।हम बात कर रहे गुलदार की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब गर्दिश कर रहा है।यह वीडियो चम्पावत जिले के बारकोट का बताया जा रहा है।
गुलदार रात के अंधेरे में शिकार की तलाश में बस्ती में जा पहुँचा और एक कुत्ते को अपना शिकार बनाने के लिए उस पर झपट पड़ा गुलदार को क्या पता था कि यह शिकार उस पर भारी पड़ सकता है।कुछ पल दोनों में खूब ज़ोर आजमाइश हुई।लेकिन कुत्ता भी कहाँ हार मानने वाला था उसने गुलदार के आगे सरेंडर करने के बजाय उससे लड़ना ही मुनासिब समझा और कुत्ते की यह रणनीति काम कर गयी।कुत्ते को अपने ऊपर भारी पड़ता देख गुलदार ने अपनी शातिरगिरी छोड़ दुमदबा कर भागने में ही गनीमत समझी,और इस तरह से जिंदगी और मौत की जंग में जीत कुत्ते की हुई।यह सारा वाकिया निकट ही लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।घटना यह बीते शनिवार की देर रात चम्पावत जिले के बारकोट की है।जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटोर रही है।
बता दे कि उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक बहुत बढ़ गया है।सबसे अधिक पहाड़ी क्षेत्रो में गुलदारों का आतंक अधिक देखने को मिलता है।मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाये लगातार सामने आ रही है।गुलदार भोजन की तलाश में जंगलो से लगे ग्रामीण क्षेत्रो में आ जाता है।जानकारों के अनुसार गुलदार का पसंदीदा भोजन कुत्ता होता है यह गुलदार के लिए आसान शिकार भी होता है।कुत्ते के शिकार के लिए गुलदार बस्ती की ओर चला आता है।कभी कभी गुलदार का सामना मनुष्य से हो जाता है जिस कारण मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाये हो जाती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें