उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

वन्यप्राणी सप्ताह के छठे दिन क्विज कॉम्पटीशन में पत्रकारों की किंग फ़िशर टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मनाये जा रहे वन्यप्राणी सप्ताह के छठे दिन कॉर्बेट प्रशासन द्वारा प्रश्नोत्तरी(Quiz)प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय पत्रकारों ने भाग लिया।पत्रकारों की किंग फिशर टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।इसके अलावा और भी कई दिलचस्प प्रोग्राम आयोजित किये गये।

वन्यप्राणी सप्ताह के छठे दिन  वन परिसर, रामनगर में स्थानीय पत्रकारों हेतु वन्यजीव प्रश्नोत्तरी (Quiz) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय पत्रकारों के मध्य वन एवं वन्यजीवों से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण प्रश्नों को उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व श्री नीरज शर्मा एवं श्री गणेश रावत द्वारा पूछा गया, और इनको चार ग्रुप क्रमशः टाईगर ग्रुप, एलीफैण्ट ग्रुप, हार्नबिल ग्रुप एवं किंगफिशर ग्रुप में विभाजित किया गया, जिसमें किंगफिशर ग्रुप-प्रथम, एलीफैण्ट ग्रुप-द्वितीय, हार्नबिल ग्रुप-तृतीय स्थान पर रहा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली


वन परिसर, रामनगर में विश्व प्रकृति निधि (W.W.F.) के सहयोग से स्थानीय स्कूल के बच्चों हेतु वन्यजीव प्रश्नोत्तरी (Quiz) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों को वन एवं वन्यजीवों से सम्बन्धित बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Question)  पूछे गये। जिसमें स्थानीय स्कूल गुरूनानक, ग्रेट मिशन, गार्डन वैली,ऑकवुड्स आदि स्कूलों के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।

इसके अतिरिक्त कार्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के अंतर्गत स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ दो दिवसीय कार्यशाला/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें निर्मल सोसायटी रिसर्च एवं डेवलपमेंट सोसायटी उद्यमी मित्र, हल्द्वानी द्वारा ग्रामीण महिलाओं को ऐपण, क्राफ्ट एवं अन्य हस्तशिल्प का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उददेश्य ग्रामीण महिलाओं की वनों पर निर्भरता कम कर स्वरोजगार उपलब्ध कराना है, जिससे वन एवं वन्यजीवों का संरक्षण एवं संवर्धन और बेहतर तरीके से किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

वही स्थानीय स्कूलों के बच्चों को कार्बेट टाइगर रिजव के धनगढ़ी स्थित इण्टरप्रिटेशन सेण्टर में शैक्षिक भ्रमण कराया गया तथा उन्हे वन्यजीवों पर आधारित फिल्म दिखाई गई।उक्त शैक्षिक भ्रमण के दौरान मनीष कुमार, वन क्षेत्राधिकारी, सर्पदुली, बालम सिंह रावत, उपराजिक तथा धर्मपाल सिंह नेगी, वन दरोगा आदि उपस्थित थे।

उक्त प्रश्नोत्तरी (Quiz) प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान श्री नीरज कुमार शर्मा, उप निदेशक, श्री अमित ग्वासीकोटी, पार्कवार्डन, श्री बिन्दरपाल, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, श्री ललित मोहन, वन क्षेत्राधिकारी, शोध, श्री संजय पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, ईको टूरिज्म, श्री सरत सिंह बिष्ट, वन दरोगा, श्री प्रमोद सत्यवली, वन आरक्षी तथा विश्व प्रकृति निधि से श्री मिराज अनवर आदि उपस्थित थे। 
तो वहीं स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के प्रशिक्षण में उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ डाॅ0 शालिनी जोशी, श्री संदीप गिरी, वन क्षेत्राधिकारी, ढेला, निर्मल सोसायटी रिसर्च एवं डेवलपमेंट सोसायटी उद्यमी मित्र, हल्द्वानी के सदस्य श्रीमती लीला थापा, पुष्पा देवी, श्री गौरी राम, वन दरोगा, श्री मनवर सिंह, वन आरक्षी तथा ग्रामीण महिलाये आदि उपस्थित थी।