उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान पर रंजीत रावत का पलटवार कहा झूठो को सभी झूठे नज़र आते है।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-रामनगर पहुंचे भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बयान पर अब सियासत गरमाने लगी है।तीरथ सिंह रावत द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ बताया गया, उस पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने पलटवार करते हुए कहा कि चोरों को नजर आते हैं सब चोर ऐसे ही झूठो को सभी झूठे नज़र आते हैं।

देखे विडिगो।


बता दें कि आज रामनगर पहुंचे पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने एक प्रेस प कॉन्फ्रेंस की थी की प्रदेश में भाजपा सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू किया और कई योजनाएं प्रारंभ की है। उन्होंने एक सवाल पूछे जाने पर कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बताया कि कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ के अलावा कुछ नहीं है। अगर झूठ नहीं होता तो कांग्रेस उत्तराखंड में 11 सीटों पर ही सिमट कर नहीं रह जाती।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

वही इस पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने पलटवार करतें हुए कहाँ है कि चोरों को सब नजर आते हैं चोर। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में ही उत्तराखंड में सबसे ज्यादा विकास हुआ है चाहे रामनगर की बात करें या सल्ट की बात करें या अन्य जिलों की सबसे ज्यादा विकास कांग्रेस के समय में हुआ है। उन्होंने कहा कि आज गरीब आदमी महंगाई की मार झेल रहा है चाहे पेट्रोल डीजल सब महंगा होने से आम आदमी का बजट पूरी तरीके से गड़बड़ा गया है। उन्होंने कहा कि एक कहावत है चोरों को सब चोर ही नजर आते हैं, झूठों को सब झूठे नजर आते है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब सरकार थी कहा था कि हम किसानों का ऋण माफी करेंगे तो उस वक्त 74 हजार करोड़ का ऋण माफ हुआ था और नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि 2014 में किसानों का ऋण माफ करेंगे और उनका इनकम दुगनी करेंगे, दुगनी तो छोड़ो 700 किसानों की बलि ले ली काले कानून थोप के, ना किसानों की इनकम बड़ी बकायदा आज कृषि उत्पादों में जीएसटी तक लग रहा है यह फर्क है भाजपा और कांग्रेस पार्टी में।इसलिए काँग्रेस प्रदेश में आ रही और भाजपा जा रही है।