
रामनगर।उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के अग्रणी नेता उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार के आकस्मिक निधन पर सामाजिक, राजनीतिक एवं राज्य आंदोलनकारीयों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है।
राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि त्रिवेंद्र पवार जीवन पर्यंत उत्तराखंड राज्य की अवधारणा तथा राज्य के सरोकारों के लिये संघर्ष करते रहे। अपने मृत्यु से कुछ दिन पहले देहरादून में मूल निवास एवं सशक्त भू कानून को लेकर उनके द्वारा तांडव रैली का आयोजन किया गया था जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भागीदारी की थी। त्रिवेंद्र पवार के निधन से उत्तराखंड राज्य ने अपना एक महान योद्धा खो दिया जिसकी भरपाई करना आसान नहीं है। त्रिवेंद्र सिंह पवार के आकस्मिक निधन पर यूकेडी के इंदर सिंह मनराल , नरेंद्र पाठक, पीसी जोशी,राज्य आंदोलनकारी चंद्रशेखर जोशी, पत्रकार हरीश भट्ट, योगेश सती हाफिज सईद अहमद श्रीमती सरोज नेगी, डॉक्टर धनेश्वरी घिल्डियाल, पान सिंह नेगी, हरिमोहन मोहन, पुष्कर दुर्ग पाल, डॉ निशांत पपनै, भगवती प्रसाद कुकरेती, मनोहर सिंह मनराल, पान सिंह नेगी, नवाब अहमद, रईस अहमद, देवभूमि व्यापार मंडल के संरक्षक मनमोहन अग्रवाल मोहम्मद आसिफ ने अपनी शोक संवेदना व्यक्तकी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




