उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व ने वन्यप्राणी सप्ताह के तीसरे दिन स्कूली छात्र-छात्राओं को चित्रकला प्रतियोगिता शैक्षिक भ्रमण व फिल्म दिखाकर वन्यजीवों की दिनचर्या से कराया रूबरू। 

ख़बर शेयर करें

रामनगर | कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व द्वारा मनाया जाने वाला वन्य प्राणी सप्ताह स्कूली छात्र-छात्राओं के नाम रहा जिसमे विद्यार्थियों को धनगढ़ी स्थित म्यूजियम में शैक्षिक भ्रमण कराया गया तो वही विद्यार्थियों ने वन्यजीवों पर आधारित फिल्म देख कर जंगल में वन्यजीवों के जीवन विचरण पर ज्ञान प्राप्त किया | इससे साथ सरकारी व निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने वन्यजीवों से सम्बन्धित चित्रकला में प्रतिभाग किया और चित्रकला का आनन्द उठाया | तो वही ढेला स्थित वनविश्राम गृह में बी-हाईव बायो फैंसिंग हेतु स्थानीय ईडीसी ग्रामवासियो को मौन पालन सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया |

           

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः 9.00 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रिंगौड़ा खत्ता, रामनगर के छात्र-छात्राओं को कार्बेट टाइगर रिजव के धनगढ़ी स्थित इण्टरप्रिटेशन सेण्टर में शैक्षिक भ्रमण कराया गया तथा उन्हे वन्यजीवों पर आधारित फिल्म दिखाई गई। शैक्षिक भ्रमण के दौरान वन क्षेत्राधिकारी, सर्पदुली मनीष कुमार तथा उपराजिक बालम सिंह रावत द्वारा स्कूली बच्चों को वन एवं वन्यजीवों के महत्वों पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात प्रातः 11.00 बजे से वन विश्राम भवन, ढेला एवं नेचर एजुकेशन सेण्टर, लालढांग में कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा आयोजित बी-हाइव बायोफैन्सिंग हेतु स्थानीय ई0डी0सी0 ग्रामवासियों को ‘‘उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, राजकीय मौन पालन केन्द्र, ज्योलीकोट (नैनीताल)’’ के पूरन सिंह कनवाल द्वारा मानव वन्यजीव संघर्ष के न्यूनीकरण हेतु उक्त प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

उक्त कार्यक्रम के दौरान संदीप गिरी, वन क्षेत्राधिकारी, ढेला, श्रीमती संचिता वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी, झिरना, कुलदीप सिंह, ई0डी0सी0 अध्यक्ष सावल्दे पूर्वी, आनन्द सिंह, ई0डी0सी0 अध्यक्ष, मनोरथपुर बांसीटीला, मदन सिंह जलाल, ई0डी0सी0 अध्यक्ष ढेला तथा सांवल्दे पूर्वी, सावल्दे पश्चिमी, ढेला, सेमलखलिया, मनोरथपुर बांसीटीला, लालुपुर बांसीटीला, देवीपुर बांसीटीला तथा हाथीडंगर आदि ई0डी0सी0 ग्रामों के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे।अपरान्ह 11.00 बजे से वन परिसर, रामनगर में कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं विश्व प्रकृति निधि (WWF) के सहयोग से स्थानीय स्कूली बच्चों के मध्य वन्यजीव सम्बन्धी चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

उक्त चित्रकला प्रतियोगिता में नगर के सरकारी व निजी विद्यालयों के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। जिसमें सीनियर वर्ग (कक्षा-5 से 9 तक) के बच्चों की संख्या-130 तथा जूनियर वर्ग (कक्षा-2 से 5 तक) के बच्चों की संख्या-70 थी। इस कार्यक्रम में डाॅ0 धीरज पाण्डे, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, श्री नीरज कुमार शर्मा, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, श्री अमित ग्वासीकोटी, पार्कवार्डन, श्री बिन्दरपाल सिह, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, श्री ललित मोहन, वन क्षेत्राधिकारी, शोध, श्री संजय कुमार पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, ईको टूरिज्म यूनिट, श्री सरत सिंह वन दरोगा, श्री संतोष बिष्ट, वन आरक्षी, श्री प्रमोद सत्यवली, वन आरक्षी तथा विश्व प्रकृति निधि (WWF) से श्री मिराज अनवर, श्री हरिशंकर देव, श्री रवि बिष्ट आदि उपस्थित थे।