उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

मानसिक रूप से परेशान होकर चढ़ गया कोसी बैराज के टॉवर पर, बमुश्किल पुलिस ने उतारा ।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या के मकसद से कोसी बैराज के पुल पर चढ़े एक अधेड़ को बैराज से नीचे उतरने में पुलिस के छक्के छूट गए। घण्टो की मशक्कत के बाद पुलिस ने अधेड़ को सुरक्षित उतार लिया। 

देखे वीडियो।

इस दौरान कोसी बैराज पुल पर हज़ारों तमाशबीनों का जमघट लगा रहा। जानकारी के अनुसार आज सुबह ग्यारह बजे मानसिक रूप से परेशान मोलेखाल, अल्मोड़ा निवासी 70 वर्षीय राम सिंह कोसी बैराज के टावर पर चढ़ गया। रामसिंह को कोसी बैराज पर चढ़े देखकर लोगो की भीड़ मौके पर जमा हो गयी, जिसके चलते पुल के दोनों ओर का यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे नीचे उतरने के लिये काफी कहा मगर वह नही उतरा। जिस पर कांस्टेबल नसीम अहमद ने पुल के दूसरे छोर से पुल पर चढ़ना शुरू किया। इसी के साथ दूसरे कांस्टेबल मुकेश नेगी व ट्रैफिक पुलिस के सिपाही संतोष सिंह ने भी पुल पर चढ़कर नसीम की मदद से राम सिंह को दबोच लिया। जैसे तैसे पुलिसकर्मी रामसिंह को नीचे लेकर आये। बताया जा रहा है रामसिंह बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा है, जिसके चलते उसने यह हरकत की थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष से की मुलाकात।