उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनारुद्रप्रयाग

तीर्थ यात्रियों के वाहन पर गिरा बोल्डर महिला तीर्थ यात्री की मौत,चालक समेत दस लोग घायल।

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग।केदारनाथ धाम से बाबा केदार के दर्शन कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों के वाहन पर पहाड़ी टूट कर एक बोल्डर गिर गया।इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी और दस लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पर पहुँच कर वाहन में फँसे यात्रियों का रेस्क्यू कर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।घायलो में से दो लोगो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार देश के अलग अलग राज्य महाराष्ट्र , बिहार और पड़ोसी देश नेपाल से तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम दर्शन के बाद वह गौरीकुण्ड पहुँचे थे।वह सभी गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग के लिए टेक्सी वाहन कर चल दिये।जब उनका वाहन रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाइवे पर मनकटिया के पास पहुँचा कि अचानक ऊपर पहाड़ी से एक भारी भरकम बोल्डर टूट कर वाहन पर गिर गया,और वाहन में मौजूद सभी यात्री बुरी तरह दब गये।वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।गनीमत रही कि सड़क किनारे रेलिंग लगी हुई थी, जिस कारण वाहन रेलिंग की सपोर्ट से रुक गया वरना वाहन सीधे मन्दाकिनी नदी में जाकर गिरता और बड़ा हादसा हो सकता था।सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने वाहन में दबे तीर्थ यात्रियों को बाहर निकाला और घायलो को चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा।इस हादसे में कास्टीअहमद नगर महाराष्ट्र की रहने वाली महिला तीर्थ यात्री 62 वर्षीय पुष्पा मोहन भोसले की मौत हो गयी।जबकि वाहन चालक समेत दस यात्री बुरी तरह घायल हो गये।वाहन में चालक समेत 11 लोग सवार थे।घायलो में उत्तरकाशी,बड़ासू निवासी 32वर्षीय रमेश सिंह और 33 वर्षीय टीकाराम निवासी नेपाल की हालत गम्भीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

घायल के नाम:

1-रमेश पुत्र गब्बर सिंह 32 वर्ष बड़ासू,उत्तरकाशी।

2-पलमन पुत्र बाँके बहादुर 30 वर्ष निवासी नेपाल।

3-टीकाराम 32 वर्ष निवासी नेपाल।

4-ज्योति पत्नी बाला साहब 32वर्ष निवासी कास्टी अहमदनगर महाराष्ट्र।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

5-कल्पना पत्नी जगदीश 59 वर्ष निवासी करजत अहमदनगर महाराष्ट्र।

6-राम सालुंके पुत्र दत्तामय 38 वर्ष निवासी गोंदाअहमदनगर महाराष्ट्र।

7-क्राशाना पुत्र बाला साहब 12 वर्ष निवासी कास्टी अहमदनगर महाराष्ट्र।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

8-गौतम पुत्र सुनील 24 वर्ष निवासी पटना बिहार।

9-अंकित शर्मा पुत्र उमा शंकर निवासी बिहार।

य10-शिव पुत्र ओमप्रकाश 24 वर्ष निवासी पटना विहार।वाहन में