उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

बर्फ देखने जा रहे बाइक सवार युवकों पर गिरी चट्टान एक मौत एक गंभीर रूप से घायल।

ख़बर शेयर करें

मसूरी-बाइक सवार दो युवक पर चट्टान टूट कर गिर जाने से एक युवक मौत औऱ एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।दोनों युवक बाइक पर सवार हो कर देहरादून से धनोल्टी घूमने जा रहे थे।कोटली गाँव के पास सुवाखोली बुरांसखेड़ा रोड पर यह हादसा हो गया।युवक की मौत से मृतक के घर मे कोहराम मचा हुआ है।


बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय अनुज सिंह पुत्र कलंक सिंह निवासी रायपुर देहरादून और दूसरा युवक 16 वर्षीय गौरव पुत्र जय सिंह निवासी केनाल रोड देहरादून के है यह दोनों युवक एसएनएस डाँस एकेडमी के सदस्य है।वह अपने डाँस ग्रुप के साथ देहरादून से धनोल्टी घूमने जा रहे थे।दोनों युवक बाइक पर सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

जब दोनों युवक कोटली गाँव के निकट सुवाखोली बुरांसखेड़ा रोड पर चट्टान के नीचे गुज़र रहे थे कि अचानक चट्टान भरभरा कर उनके ऊपर गिर गयी,और दोनों बाइक सवार चट्टान के मलबे के नीचे दब गये।जिसमे से एक युवक अनुज सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक गौरव गम्भीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

घायल को राहगीरों की मदद से 108 एम्बुलेंस से निकट के मसूरी कम्युनिटी अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरो ने उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सुवाखोली बुरांसखंडा रोड पर पहाड़ी से चट्टान गिरने की वजह से मोटरसाइकिल सवार दो युवक चट्टान की चपेट में आ गए। जिनमें से एक की मौत हो गई है। साथ ही दूसरा युवक जो गंभीर रूप से घायल था उसे हायर सेंटर देहरादून भेजा गया है।उन्होंने कहा मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।