उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंविवाद

टोल प्लाज़ा पर कार सवार युवकों ने दिखायी दबंगई टोल कर्मचारियों से की मारपीट और तानी पिस्तौल!देखे एक्सक्लूसिव वीडियो।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-रुद्रपुर किच्छा हाइवे पर स्थित लालपुर टोल प्लाजा पर एक कार सवार को टोल माँगना इतना नागवार गुज़रा की उन्होंने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट कर डाली इतना ही नही दबंगई दिखाते हुए इनके एक साथ ने टोल कर्मचारियों पर पिस्तौल निकाल कर तान दी ।

देखे मारपीट और पिस्तौल तानने का वीडियो।


बता दे कि रुद्रपुर के लालपुर क्षेत्र में किच्छा हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक स्कॉर्पियो कार टोल प्लाजा पर रुकी कार में फास्टट्रैक कार्ड नही थी।जिस पर कार सवार से टोल कर्मचारी टोल टैक्स माँग लिया।कार सवार ने दबंगई दिखाते हुए  टोल प्लाजा कर्मचारी को धमकाने लगा और कर्मचार से उलझ पड़ा।जिसके बाद टोल प्लाजा का सुपरवाइजर अनुराग इन लोगो के पास आकर निवेदन करता है कि कृपया आप टोल दे दें।लेकिन युवक नही मानते है और ज़बरन टोल प्लाजा को पार करने की कोशिश करते हैं।कर्मचारियों द्वारा इन्हें रोकने पर यह मारपीट शुरू कर देते हैं।इन युवकों ने सुपरवाइजर पर गाड़ी तक मे चढ़ाने का प्रयास किया।जिसके बाद कर्मचारी इस कार को घेर कर खड़े हो जाते है और कार को नही जाने देते है।जिसके बाद पीछे से क्रेटा कार में सवार युवक उतरता है और कर्मचारियों पर पिस्तौल तान देता है।जिसके बाद टोल के सभी कर्मचारी इन सभी युवकों को पकड़कर पास ही में बने लालपुर पुलिस चौकी के सुपुर्द कर देते हैं जहां से इन युवकों को गाड़ी और हथियार के किच्छा कोतवाली ले जाया जाता है।वह इस पूरे मामले में टोल प्रबंधक राहुल शर्मा ने बताया कि सुपरवाइजर की ओर से पुलिस को तहरीर दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली