उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

विश्व बाघ दिवस पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में किए कई आयोजन लोगो को बाघ की महत्त्वता के बारे में किया जागरूक।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।विश्व बाघ दिवस के मौके पर कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा ग्लोबल टाइगर डे का आयोजन किया गया। इस क्रम में विद्यालयी छात्र-छात्राओं के मध्य वन एवं वन्यजीवों के सम्बन्ध में जागरूकता विकसित करने के उ‌द्देश्य से विद्यालयी छात्र-छात्राओं को एडवर्ड जिम कार्बेट के जीवन पर आधारित शॉर्ट फिल्म “कार्बेट लीगेसी का प्रदर्शन क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में किया गया। विद्यालयी छात्र-छात्राओं के मध्य मानव वन्यजीव संघर्ष के न्यूनीकरण तथा Living with tigers प्रोग्राम हेतु जागरूकता एवं चर्चा भी की गयी तथा कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत प्रभाग एवं रेज स्तर पर भी ग्लोबल टाइगर डे के अवसर पर मैराथन दौड जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

तपश्चात निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर कार्यालय की सभागार में अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस के उपलक्ष में कार्बेट फाउंडेशन और कार्बेट टाइगर रिजर्व ने संयुक्त रूप से एक दीर्घकालिक प्रकृति संरक्षण जागरूकता कार्य योजना के प्रारूप हेतु स्थानीय विद्यालयों के शिक्षकों के साथ विचार-विमर्श कार्याशाला का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से 02:00 बजे तक किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्थानीय विद्यालयों के शिक्षकों के साथ मिलकर एक दीर्घकालिक प्रकृति संरक्षण जागरूकता कार्य योजना का प्रारूप तैयार करना था, ताकि वे भविष्य में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर सकें। इस कार्यशाला में प्रतिभाग लेने वाले नगर व ग्रामीण विद्यालयों के विभिन्न शिक्षक शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड के द्वारा संगठन के 75 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री को फ्लैग स्टीकर लगाकर अलंकृत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्बेट टाइगर रिजर्व के उप निदेशक दिगंथ नायक महोदय द्वारा किया गया। उन्होनें बाघ संरक्षण और पर्यावरणीय स्थिरता के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात कार्बेट फाउण्डेशन के उप निदेशक डॉ० हरेन्द्र सिंह बर्गली ने बाघों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए की जा रही पहलो की जानकारी दी।

कार्यशाला के दौरान, शिक्षकों ने पर्यावरण शिक्षा के प्रभावी तरीकों पर विचार-विमर्श किया और छात्रों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई। शिक्षकों ने साझा किया कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ छात्रों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

इस कार्यशाला ने शिक्षकों को एक मंच प्रदान किया जहाँ उन्होंने अपने अनुभव को साझा किया और नई रणनीतियों का विकास किया। कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं कार्बेट फाउण्डेशन, ढिकुली ने इस प्रयास के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री के नौ आग्रहों को विकास का आधार बनाएगी सरकार – मुख्यमंत्री धामी

इसी क्रम में प्रातः 11:00 बजे पी०एन०जी० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर (नैनीताल). उत्तराखण्ड में ग्लोबल टाइगर डे के सम्बन्ध में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उनके द्वारा बाघों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए की जा रही पहलो की जानकारी दी एवं विद्यालयी छात्र-छात्राओं के मध्य मानव वन्यजीव संघर्ष के न्यूनीकरण तथा Living with tigers प्रोग्राम “बाघ संरक्षण तथा आर्थिक विकास में संतुलन क्या हम सतत सह-अस्तित्व प्राप्त कर सकते है विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता/चर्चा की गयी। इस प्रतियोगिता में कु० आकाक्षा रावत, प्रथम, कु० भावना मेहरा, द्वितीय, कमल सैनी, तृतीय, कु० अंजली गोस्वामी, चतुर्थ, कुछ दिव्या आर्या ने पंचम स्थान प्राप्त किया।

उपरोक्त कार्यक्रम के अवसर पर दिगंध नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर, डॉ० हरेन्द्र सिंह बर्गली, उप निदेशक, कार्बेट फाउण्डेशन, ढिकुली, अमित कुमार ग्यासीकोटी, पार्क वार्डन, कार्बेट टाइगर रिजर्व, डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ रिसोर्स पर्सन, ए०जी० अंसारी, मनोज शर्मा,संजय छिम्वाल, रमेश चन्द्र सुयाल, अनिल चौधरी,हरि शंकर देव,रविन्द्र बिष्ट, कार्बेट फाउण्डेशन, दिकुली, कार्यक्रम अधिकारी समीक्षा मनराल, शिखा पांडे, मेघा रानी, प्रशासनिक अधिकारी ललित अधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारी / कर्मचारी, बिन्दरपाल, वन क्षेत्राधिकारी, सर्पदुली,उमेश चन्द्र आर्या, वन क्षेत्राधिकारी, ढिकाला,नन्दकिशोर रूवाली, वन क्षेत्राधिकारी, झिरना,भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी,ललित मोहन आर्या, वन क्षेत्राधिकारी, शोध एवं अनुश्रवण रेंज, इन्दर सिंह बिष्ट, वन क्षेत्राधिकरी, कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, कालागढ़, भपेन्द्र सिंह चौहान, उप राजिक, मोहन चन्द्र उप्रेती, वन आरक्षी, शरत सिंह बिष्ट, वन दरोगा, अजीत कुमार चौहान, यन आरक्षी, विपिन सिंह, वन आरक्षी, धर्मपाल सिंह नेगी, वन दरोगा, जगदीश आर्या, वन आरक्षी,असलम परवेज, वन आरक्षी,पंकज, वन आरक्षी, संजय कुमार, वन आरक्षी, यशोदा पाण्डे, वन आरक्षी, कृष्ण चन्द्र पन्त, वन आरक्षी, प्रवेश कुमार, वन आरक्षी, मनवर सिंह, वन आरक्षी,मोनू कुमार, वन आरक्षी, इरशाद अहमद, संतोष सिंह बिष्ट, वन आरक्षी, प्रेमा तिवारी, चन आरक्षी,वीरेन्द्र बिष्ट, वन आरक्षी,मयंक,गौरव चन्द्र बुधानी, प्रकाश राणा,नीरज नेगी,प्रताप, श्री विनोद आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।