उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालस्वास्थ्य

एक बार फिर आरोपों के घेरे में सँयुक्त चिकित्सालय रामनगर के डॉक्टर,पीड़ित परिजनों ने लगाये गम्भीर आरोप |

ख़बर शेयर करें


रामनगर-रामदत्त जोशी सँयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टरों पर एक बार फिर लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं | यह आरोप प्रसव पीड़िता के परिजनों ने लगाये हैं | जो कि अस्पताल में प्रसव के लिए पति अपनी पत्नी को लेकर पहुँचा था ,परन्तु डॉक्टरों ने पत्नी की हालत नाज़ुक बताते हुए डिलीवरी करने से इंकार कर दिया और हायर सेंटर के लिए रेफर करने तथा अस्पताल से ले जाने की बात करने लगे | घबराहट में पीड़ित पति अपनी पत्नी को लेकर घर चला गया जहाँ उसकी पत्नी को घर  पर ही नार्मल डिलीवरी हुई |जिसके बाद पति ने डॉक्टरों पर लापरवाही करने और उसके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से डॉक्टरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की माँग की है | 

यह भी पढ़ें 👉  आपदा पर केंद्र-राज्य एकजुट: पीएम मोदी और अमित शाह ने धामी से की बात, हर संभव मदद का भरोसा
पीड़िता

गौरतलब है कि बीती शनिवार की रात खताड़ी निवासी जफर इकवाल की पत्नी गुलबहार को प्रसव पीढ़ हुई तो पति द्वारा अपनी पत्नी गुलबहार को लेकर सँयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुँचा तो चिकित्सालय में मौजूदा डॉक्टर द्वारा कहा गया कि आपकी पत्नी की हालत बहुत गम्भीर है,और हॉस्पिटल में प्रसव कराना बेहद ही खतरनाक हो सकता है,अतः प्रसुति महिला को यहा से हायर सेन्टर ले जाओ, यह बात सुनकर पति ने डॉक्टर से कहा कि यहा प्रसव क्यो नही हो सकता तो डॉक्टर द्वारा कहा गया कि बच्चा पेट मे असुरक्षित है| यह बात कहकर लेडी डॉक्टर द्वारा प्रार्थी और आशा वर्कर के साथ अभद्रता भी की गई और कहा गया कि तू अपनी पत्नी को लेकर यहा से चला जा यह बात सुनकर परेशान पति अपनी पत्नी को लेकर अपने घर वापस आ गया, कुछ ही समय के बाद उस महिला की नॉर्मल डिलीवरी उसके घर पर ही हो गई। जबकि डॉक्टर द्वारा जच्चा और परिवार को जबर्दस्ती भगा दिया गया। वही पीड़ित पति ने अभद्रता करने वाले डॉक्टर पर प्रशासन से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। वही हॉस्पिटल के सीएमएस चंद्रा पंत ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। अगर कोई डॉक्टर दोषी पाया जाता है। तो उस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।