अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊंशिक्षा

द्वाराहाट के संकुल रियुनी में निपुण भारत मिशन कार्यशाला का आयोजन।

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा।विकासखण्ड द्वाराहाट के संकुल रियूनी में निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों का स्कूल रेडीनेस, हंड्रेड डेज रीडिंग कैम्पेन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस दौरान रियूनी तथा द्वारसों संकुल समन्वयक नविता वर्मा व गजेंद्र किरौला , समस्त प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिकायें व आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग किया।


कार्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत निपुण भारत अभियान (FLN), 3 माह के स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम-आरोही तथा उसके अंतर्गत 12 सप्ताह में बच्चों के साथ की जाने वाली गतिविधियों व कोविड के कारण बच्चों में हुए लर्निंग लॉस को कम करने, लर्निंग आउटकम प्रतिफलों को प्राप्त करने, बच्चों में पढ़ने की आदत डालने, हंड्रेड डेज रीडिंग कैम्पेन को विद्यालयों में अपनाए जाने और उसका समय-समय पर आकलन करने , पोटली कार्यक्रम व विभिन्न विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करने तथा विद्यालयों में शैक्षिक स्तर में निरंतर सुधार करने की आवश्यकता पर बल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में किया प्रतिभाग

इस दौरान समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों तथा योजनाओं की जानकारी दी गयी। सुगमकर्ता पूजा साह, देवेन्द्र परिहार, रितु लोहनी, दीपक पाण्डेय ने एफ एल एन व आरोही मॉड्यूल पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व शिक्षकों से विस्तार से चर्चा की।अकादमिक सहयोगी के रूप में अज़ीम प्रेम जी फाउंडेशन से लोकेश ने बच्चों में भाषा शिक्षण में पढ़ने-लिखने, सोचने-समझने की दक्षताओं व सृजनात्मकता के विकास के लिए बाल साहित्य के उपयोग व उसके साथ अपनाई जाने वाली गतिविधियों विशेष रूप से बच्चों के साथ की जाने वाली बातचीत के तरीकों पर बात की |

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

द्वार प्रशिक्षण कार्यक्रम में संकुल समन्वयक नविता वर्मा, गजेन्द्र किरौला, पूजा साह, देवेन्द्र परिहार, ऋतु लोहनी, दीपक पाण्डेय, रमेश चन्द्र पुजारी, मुमताज खान, मालती रावत, विनीता गोस्वामी, हेमन्त कुमार, प्रसून अग्रवाल, दिनेश चन्द्र आर्या आदि शिक्षक उपस्थित थे।