उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमगढ़वालनैनीतालहरिद्वार

आइआरबी प्लाटून कमांडर पर पीएसी के सिपाही ने हमला कर किया घायल सिपाही के विरुद्ध कोतवाली रामनगर मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):40वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार मे तैनात सिपाही ने आइआरबी बैलपड़ाव के डियूटी कमांडर पर हमला कर घायल कर दिया।जिसके बाद सिपाही फ़रार हो गया।आरोपी सिपाही के खिलाफ कमांडर की ओर से कोतवाली रामनगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया है।जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है।

घायल प्लाटून कमांडर दौलत चन्द्र

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सिपाही जयपाल भंडारी पूर्व मे आइआरबी बैलपड़ाव मे तैनात था।यहाँ वह डियूटी लगाने को लेकर अपने साथ होने वाले भेदभाव से एडिशनल प्लाटून कमांडर दौलत चन्द्र से नाराज़ रहता था।एक माह पूर्व सिपाही जयपाल भंडारी का ट्रांसफर 40वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार मे हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  7.40 करोड़ की ठगी: ओएनजीसी जनरल मैनेजर की जिंदगीभर की कमाई मिनटों में लुटी

जयपाल बुधवार को अपना सामान लेने आइआरबी बैलपड़ाव आया था।बता दे कि रामनगर की मण्डी समिति मे आइआरबी का एक प्लाटून डियूटी के लिए मौजूद है।जयपाल यहाँ अपने आइआरबी के साथी मित्रो से मिलने आ गया।जहाँ एडिशनल प्लाटून कमांडर दौलत चन्द्र को देखते ही वह बिफर पड़ा और दोनो मे कहासुनी हो गयी।दोनो मे कहासुनी इतनी बड़ी की सिपाही ने एपीसी दौलत चन्द्र पर हमला कर दिया। सिपाही जयपाल ने गाड़ी की चाबी से दौलत चन्द्र के हाथ हमला करते हुए उन्हे घायल कर दिया।हमला करने के बाद सिपाही फ़रार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खंडहर से मिली सड़ी-गली लाश, इलाके में मचा हड़कंप

वही घायल एडिशनल प्लाटून कमांडर ने चिकित्सालय मे मेडिकल कराने के बाद कोतवाली रामनगर मे आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।कोतवाली पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 323,504 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जाँच मे जुटी है।