उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंसमस्या

गुलदार का आतंक: हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने उठाये कदम

ख़बर शेयर करें

खटीमा(उत्तराखंड):उधामसिंह नगर जिले के खटीमा के अंर्तगत आठवी मील क्षेत्र के आस पास गुलदार के हमले की हुई घटनाओं के बाद वनविभाग ने हरकत में आते हुए हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे और कैमरा ट्रैप लगाए हैं।

बता दे की टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर पढ़ने वाले आठवी मील क्षेत्र में गुलदार की दस्तक बनी हुई है।पिछले दो दिनों में गुलदार ने हमले की अलग अलग तीन घटनाओं को अंजाम दिया है।यह हमले रास्ते से गुज़र रहे दो पहिया वाहनों पर गुलदार द्वारा किए गए हैं।यह हमले चार लोगो पर हुए है।लगातार हो रहे इन हमले से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है।ग्रामीण वन विभाग पर भी आक्रोशित है।जिसके चलते मामले की गम्भीरता को समझते हुए वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने गुलदार को पकड़ने का निर्णय लिया है।हमलावर गुलदार को चिन्हित करने के लिए कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे है,तथा उसको कैद करने के लिए जगह चिन्हित कर पिंजरे लगाए गए हैं।क्षेत्र में वनकर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारघाटी में सुरक्षा एवं पुनर्स्थापना कार्यों के लिए 4836.63 लाख के कार्य स्वीकृत

वनविभाग ने क्षेत्र के लोगो से अपील की है कि अनावश्यक कार्य से बाहर ना जाए।जाना है तो झुंड बना कर जाए।जब तक गुलदार नही पकड़ा जाता है सतर्क रहे।वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया बीते दिनों हुए गुलदार के हमलों को देखते हुए वन विभाग ने क्षेत्र में दो पिंजरे एवं ट्रैकिंग कैमरे लगाए गए हैं।उन्होंने कहा हमारा मकसद जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ कर रेस्क्यू सेंटर भेजने का है। जिससे स्थानीय लोगों को गुलदार की दहशत से निजात दिलाई जा सके।