उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग झाला ब्रिज के पास यात्रियों की बस अनियंत्रित होकरसड़क पर पलटी।

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

उत्तरकाशी।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है।आज झाला ब्रिज के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई।गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई कुछ यात्रियों को हल्की फुल्की चोटे आई है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

मिली जानकारी के अनुसार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर झाला ब्रिज के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई।बताया जा रहा है कि बस में मध्य प्रदेश के यात्री यात्रा कर रहे थे।सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे है।चार पांच यात्रियों को हल्की फुल्की चोटे आई है।जिन्हे 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

सूचना पाकर पहुंची पुलिस की रेस्क्यू टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया।वही बीoआरoओo द्वारा उक्त बस को सड़क से हटाने का कार्य गतिमान है।वही इस हादसे से सड़क के दोनो ओर वाहनों की लाइन लगने शुरू हो गई है।जिससे वाहनों का संचालन अवरुद्ध हो गया है।प्रशासन द्वारा वाहनों के आवागमन को सुचारू करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी