उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

यमुनोत्री धाम से लौट रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस सिल्क्यारा के पास पलटी

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

उत्तरकाशी।यमनोत्री धाम से होकर गंगोत्री धाम जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई।तीर्थ यात्रियों से भरी बस में सभी लोग घायल हो गए।सभी यात्री कर्नाटक के बताए जा रहे है।सूचना पर पहुंची पुलिस,एसडीआरएफ और एनएचआईडीसीएल की टीमों ने स्थानीय लोगो की मदद से सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाल कर घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से ब्रह्मखाल चिकित्सालय भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ

जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग दस बजे यमनोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग पर सिल्क्यारा के निकट तीर्थ यात्रियों से भरी बस UK08PA-1482 अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।यह बस श्री यमुनोत्री धाम से श्री गंगोत्री धाम के लिए आ रहे थी।बस में कुल 40 चालीस यात्री सवार थे।बस पलटने के बाद यात्रियों के चीख पुकार की आवाज़ें आने लगी।वहां से गुज़र रहे लोगो ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।मोके पर तत्काल 108 एम्बुलेंस, SDRF बड़कोट, पुलिस , NHIDCL एवं स्थानीय लोगो द्वारा सभी यात्रियों को सकुशल  बाहर निकाला गया,और एंबुलेंस की मदद से PHC  ब्रह्मखाल भेजा गया है।बताया जा रहा है कि 15 यात्रियों को हल्की फुल्की चोटे आई है जिनका उपचार डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।बाकी अन्य यात्री ठीक हैं।यह सभी यात्री कर्नाटक राज्य के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने लोहड़ी पर्व की पंजाबी समुदाय को दी बधाई।

बस सड़क पर पलट से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया था।जिसको NHIDCL की टीम द्वारा मशीनों की मदद से बस को मार्ग पर से हटाया गया।जिसके बाद बाधित यातायात फिर से सुचारू हो सका। 

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटन में नई उपलब्धियों के साथ आगे आ रहा उत्तराखंड

बस में सवार तीर्थ यात्रियों की सूची:

रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवाण, उत्तरकाशी