उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

पौड़ी सांसद अनिल बलूनी द्वारा थारी स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा को समाजवादी लोकमंच ने पब्लिक स्टंट करार दिया

ख़बर शेयर करें

रामनगर।पौड़ी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी द्वारा रामनगर के अंतर्गत ग्राम थारी स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा को समाजवादी लोकमंच ने पब्लिक सिटी स्टंट करार दिया है।

मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि सांसद अनिल बलूनी के लोकसभा क्षेत्र के ज्यादातर सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब है। कुछ स्कूल तो बिना भवन के टिन शेड में चल रहे हैं तथा वहां पर बच्चों के बैठने की व्यवस्था भी नहीं है। भवानीगंज कंजर पड़ाव के प्राइमरी स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए एक ही अध्यापक रखा गया है। जहां पर न तो फर्नीचर है और न ही पंखा लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  15-29 के आयु वर्ग में बेरोजगारी में आई 4.4 फीसदी की कमी

समाजवादी लोकमंच ने मांग की है कि उत्तराखंड के सभी सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति की जानी चाहिए। कंजर पड़ाव, वन ग्रामों व अन्य स्थानों पर टिन शेड में चल रहे स्कूलों को पक्के भवन, फर्नीचर, शौचालय व बिजली पानी, कम्प्यूटर आदि उपलब्ध कराये जाने जाने चाहिए।