उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

माँ गंगा के कपाट खुलने की तीर्थपुरोहितों ने आज तिथि की घोषित । देखिये वीडियो।

ख़बर शेयर करें


सुभाष बडोनी,उत्तरकाशी:
उत्तरकाशी।माँ गंगा के कपाट खुलने की तीर्थपुरोहितों ने आज तिथि की घोषित । श्री पांच समिति ने उत्तरकाशी पांच मंदिर धर्मशाला  निकाली तिथि । 

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में इस वर्ष हुई हॉग डियर(पाड़ा)की गणना के आंकड़े आए सामने पिछली गणना से इस वर्ष हॉग डियर की बढ़ी संख्या।
देखिये वीडियो।

अक्षयतृतीया के पावन पर्व पर माँ गंगा के कपाट ठीक 3 मई 11.15 मिनट पर कपाट खोले जायेंगे । 

2 मई को माँ गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास मुखबा से 12 .15 मिनट पर साथ में समेश्वर की डोली आर्मी बैंड साथ प्रस्थान करेगी । 

यह भी पढ़ें 👉  विकसित भारत 2047 के निर्माण के लिए हिमालयी राज्यों के परिप्रेक्ष्य में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोग अन्तरिक्ष सम्मेलन 2025 में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग।

रात्रि विश्राम आनन्द भैरव नाथ मंदिर (भैरव घाटी ) में विश्राम करेंगे । 

रात्रि में  माँ गंगा भजन कीर्तन किया जाएगा  । सुबह 6 बजे भैरव घाटी से प्रस्थान करेगी ठीक 9 बजे गंगोत्रीधाम में माँ गंगा पहुँचेगी । गंगा सहस्रनाम पाठवेद मंत्रों उच्चारण द्वारा विशेष पूजा अर्चना की  जाएगी ।