उत्तराखंडकुमाऊंखेलदेश

पीएम मोदी को लक्ष्य सेन ने भेंट की अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई पीएम की वजह से फिर चर्चा में अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई।

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली।अल्मोड़ा की प्रसिद्व बाल मिठाई के चर्चे फिर से होने लगे है।इस बार यह बाल मिठाई इस वजह से चर्चा में आई है।क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर रविवार को थॉमस कप में सोना जीत इतिहास रचने वाली भारत के बैडमिंटन के खिलाड़ियों की मेजबानी की,और बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष सेन ने जब अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई का डिब्बा पीएम मोदी को भेंट किया।

भारत ने पहली बार गोल्ड मैडल जीता है थॉमस कप जीत कर. 74 वर्ष के इतिहास में पहली बार जीता भारत. इस दौरान उन्होंने न केवल विजेता थॉमस कप की विजेता पुरुष टीम, बल्कि उबेर कप में हिस्सा लेने वाली महिला टीम से भी बात की. जब वह एक-एक खिलाड़ी से बात करते हुए युवा लक्ष्य सेन के पास पहुंचे तो लक्ष्य ने अपना किया हुआ वादा पूरा किया. लक्ष सेन अल्मोड़ा के रहने वाले हैं और विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने उत्तराखंड राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुँचकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की जानकारी ली।

लक्ष सेन ने पीएम मोदी को बाल मिठाई का पैकेट देते हुए कहा कि मैं आपके लिए बाल मिठाई लेकर आया हूं।इस पर पीएम मोदी हंसने लगे। इसके बाद उन्होंने लक्ष्य से टूर्नामेंट में आने वाली दिक्कतों और सफलता के राज पर बात की। आपको बता दें कि जब टीम ने थॉमस कप ट्रॉफी अपने नाम करते हुए इतिहास रचा था तब पीएम मोदी ने फोन पर हर खिलाड़ी से बात की थी, जबकि अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन से मशहूर बाल मिठाई की फरमाइश की थी।

उस समय पीएम मोदी ने फोन पकड़े कदांबी श्रीकांत से पूछा- कौन कौन हैं वहां? लक्ष्य सेन है क्या? पास खड़े लक्ष्य सेन थोड़ा सकुचाए। उन्होंने फोन पर पीएम मोदी को नमस्ते की.फिर मोदी ने लक्ष्य सेन से वह मांग लिया, जिस पर उत्तराखंड के लोग जान छिड़कते हैं।मोदी ने कहा- आपको मुझे अल्मोड़ा की बाल मिठाई खिलानी पडे़गी. लक्ष्य ने तपाक से कहा- मैं वह आपके लिए लेकर आऊंगा सर. अब लक्ष्य ने अपना वादा पूरा किया भी। लक्ष्य सेन अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के रस्यारा गांव के रहने वाले हैं. लक्ष वही पुराने पारम्परिक रंग के डिब्बे में बाल मिठाई लाये थे।

अल्मोड़ा की यह बाल मिठाई है क्या?
पीएम मोदी ने अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष्य सेन से जिस बाल मिठाई की फरमाइश की, वह उत्तराखंड की पहचान है जान है। जो कोई अल्मोड़ा गया और बाल मिठाई नहीं खाई उसने तो समझो कुछ नहीं किया। या वह अपने साथ बाल मिठाई खरीद के नहीं लाया तो समझो बेकार उसका जाना. अल्मोड़ा की बाल मिठाई, सिंगौड़ी, चॉकलेट काफी प्रसिद्द है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यसचिव एवं समान नागरिक संहिता की नियमावली बनाने के संबंध में समिति के सदस्य की अध्यक्षा में हुई समीक्षा बैठक

अल्मोड़ा की बाल मिठाई सबसे मशहूर है. और उसमें भी अल्मोड़ा बस स्टैंड के पास खीम सिंह रौतेला मोहन सिंह रौतेला बंधुओं की बाल मिठाई के दीवाने तो विदेशों तक हैं। बाल मिठाई एक ऐसे चौकोर टुकड़े जैसे दिखती है, जिस पर होम्योपैथी की सी छोटी-छोटी गोलियां चिपकी हों,मुंह को तर कर देने वाला यह चौकोर टुकड़ा शुद्ध मेवे, घी और खस से मिलकर बनता है, जिसे खास कारीगर बनाते हैं. शुगर की छोटी-छोटी गोलियों में इसे लपेटा जाता है।बाल मिठाई के साथ चॉकलेट भी खूब पंसद की जाती है. चॉकलेट में सफेद गोलियां चिपकी हुई नहीं रहती हैं।उत्तराखंड में बाल मिठाई का इतिहास काफी पुराना है। लाल बाजार के हलवाई जोगा लाल शाह की दुकान की बाल मिठाई एक जमाने में खूब मशहूर हुआ करती थी. आज बाल मिठाई पूरे उत्तराखंड में बनती है और खाई जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा धर्म संसद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

हालाँकि पीएमओ में काफी लोग हैं जो उत्तराखंड से हैं खास तौर पर अल्मोड़ा,नैनीताल के उनके मार्फ़त बाल मिठाई पहुँचती रही है। लेकिन इस तरह से जाना बाल मिठाई को एक नया आयाम दे गया. प्रधानमंत्री मोदी की भी यह मिठाई पसंदीदा मिठाई अब बन गयी है।