रामनगर-सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर भाजपा नेत्री द्वारा कोतवाली रामनगर में तहरीर दी है।वायरल वीडियो में युवक एक स्थानीय भाजपा नेता की फ्लेक्सी को फाड़ रहा है साथ फ्लेक्सी पर पीएम मोदी,गृह मंत्री अमित शाह के अलावा अन्य बड़े नेताओं के बने चित्रों को डण्डे से फाड़ते हुए अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहा है।इस मामले में पीरूमदारा चौकी के दरोगा को जाँच सौपी गयी है।
बता दे कि रामनगर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।जिसे रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र का बताया जा रहा है।वायरल वीडियो में एक युवक स्थानीय नेता की फ्लेक्सी को डण्डे से फाड़ता हुआ दिखायी दे रहा।वीडियो में पीछे से उसके सहयोगियों की भी आवाजे आ रही है,जिसे फ्लेक्सी फाड़ने पर उकसा रहे है।इतना ही नही फ्लेक्सी पर पीएम मोदी,गृह मंत्री व अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के चित्र बने जिसे युवक डण्डे से फाड़ता हुआ दिखायी दे रहा है साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहा है।इस वायरल वीडियो से नाराज़ ज्वालापुर हरिद्वार के विधायक प्रतिनिधि रामनगर निवासी पारुल अग्रवाल ने रामनगर कोतवाली में दी तहरीर देकर आरोपी युवकों के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है।पारूल अग्रवाल ने पुलिस में दी तहरीर में कहा है कि पीरूमदारा क्षेत्र में 12 जनवरी को एक युवक द्वारा प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के पोस्टरों को फाड़ा जा रहा है, साथ इन नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। इस घटना से प्रार्थी व अन्य लोगों को आघात पहुंचा है। अत: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी के विरूद्द उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।तहरीर प्राप्त होने के बाद मामले में पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें