उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

पुलिस ने स्पा सेन्टर मे चल रहे देह व्यापार का किया भंडा फोड़ पाँच युवतियाँ समेत महिला सरगना गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी(उत्तराखंड):काठगोदाम पुलिस को स्पा सेन्टर व होटलो के सत्यापन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस की छापेमार कार्यवाही के दौरान प्लान बी स्पा सेन्टर मे पाँच युवतियों को हिरासत मे लिया है।कमरे से पुलिस कोआपत्ति जनक सामग्री मिली है।इसके साथ ही काठगोदाम निवासी स्पा सेन्टर की सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।


काठगोदाम पुलिस की माने तो नैनीताल स्तिथ रोड प्लान बी स्पा मे अनैतिक कार्य की सूचना मिली थी।जब पुलिस टीम स्पा सेन्टर पहुँची तो स्पा का रिसेप्शनिस्ट मौके से फरार हो गया,और युवतियाँ कमरे मे छिप गयी।पुलिस ने कमरो की तलाशी शुरु की तो एक कमरे के गद्दे के नीचे से आपत्ति जनक सामग्री और कुछ दवाइयों के रेपर बरामद हुए,जबकि दूसरे कमरे से छिपी हुई पाँच युवतियों मिली।स्पा सेन्टर मे 30मई से आने वाले लोगो का कोई रिकॉर्ड दर्ज नही मिला ।पुलिस ने पाँच युवतियों समेत देह व्यापार के धन्धे को संचालित कर रहे एक महिला और एक पुरुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली


पकड़ी गयी लड़कियों ने देह व्यापार के धन्धे के कई अहम राज पुलिस के समक्ष खोले हैं।उन्होने बताया कि वह काठगोदाम की एक महिला व सेक्टर 22 फरीदाबाद हरियाणा निवासी एक व्यक्ति के कहने पर स्पा में काम कर रहे हैं। पुलिस ने काठगोदाम निवासी स्पा की सरगना को गिरफ्तार कर लिया है।सरगना महीला के साथी की तलाश मे पुलिस जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

पकड़ी गई युवतियों की पुलिस काउंसिलिंग कर नारी निकेतन भेज रही है।स्पा सेन्टर को सील कर दिया गया है।पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

पुलिस टीम:एसआई मनोज कुमार कोठारी, कांस्टेबल मोहन सिंह, महेंद्र सिंह, लक्ष्मी वर्मा और रुचि दत्ता ।