उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

पुलिसकर्मी की पिटाई प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार फरार चल रहे चार आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी।देखिये वीडियो।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर/रुद्रपुर।सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।यह वीडियो जनपद उधमसिंह नगर के रुदपुर का बताया जा रहा है।जिसके बाद एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने मारपीट कर रहे युवकों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमो का गठन किया गया है।और सीओ सिटी को आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।इस प्रकरण में आठ लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है जबकी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

देखिये वीडियो।

गौरतलब है कि उधमसिंह नगर मुख्यालय रुदपुर के रमपुरा क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।वीडियो में कुछ युवक लाठी-डंडों से पुलिकर्मी की बेरहमी से पिटाई कर रहे है।वीडियो में बेख़ौफ़ युवक पुलिसकर्मी गिराकर लाठी डंडे बरसा रहे है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।जिसके बाद पुलिस एक्शन में आते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार आरोपी युवकों को पकड़ने के लिए चार टीमो का गठन किया है साथ आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।जिस पर पुलिस ने कार्ययवाही करते हुए 08लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है।जिसमे से दो आरोपी बंटी और गौरव को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है जबकि आज गुरुवार को इस प्रकरण में मुख्य आरोपी शिवम उर्फ बाली और भूपेंद्र कोली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस के मौके पर कॉर्बेट प्रशासन ने स्कूली बच्चों और ट्रेनी कर्मचारियों को पर्यावरण के सफाई कर्मी कहलाने वाले गिद्धों के महत्व और घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए जागरूक किया

वही इस मामले में सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि यह मामला 19 मार्च 2022 का है।शहर कोतवाली क्षेत्र की रमपुरा पुलिस चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल विजेंद्र शर्मा को एक व्यक्ति ने आकर सूचना दी थी कि चौकी के बगल में ही मंदिर के पास कुछ रमपुरा निवासी शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हैं यह सूचना पर चौकी में तैनात विजेंद्र शर्मा तत्काल मौके पर पहुंच गया और हुड़दंगियों को समझाने लगा इतने में ही होंगे उन्हें बेरहमी से लाठी-डंडों व धारदार हथियार से पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर दिया जिसमें पुलिस कांस्टेबल को गंभीर चोटें आई जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में कराया गया जहां उसके सर में 18 पैर में फ्रैक्चर व शरीर में काफी गंभीर चोट का इलाज चल रहा है आईपीसी की धारा 147/ 149/ 186/332/353/336/504/506/148/333/324/307/ आईपीसी में आरोपी समेत सात लोगों को नामजद मुकदमा दर्ज किया था जिसमें आज सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह और कोतवाल विक्रम राठौर ने खुलासा करते हुए बताया कि पूरे मामले में मुख्य आरोपी शिवम उर्फ बाली समेत 4 को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी 4 लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है।