उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

जंगलो में चल रही अवैध शराब की भट्टियों पर पुलिस का छापा।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल :आबकारी विभाग की टीम ने चुनाव में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए अभियान चला रखा है। टीम ने जंगलों में छापा मारा कर 175 लीटर अवैध शराब बरामद की।

नैनीताल जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल एवं जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के निर्देशन में रामनगर रोड 0 3 पर व मण्डलीय प्रवतेन हल्द्वानी के द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी टीमके द्वारा ग्राम धारी के जंगलों में दबिश दी गयी । दबिश के दौरान गुलर खत्ता में अवैध रूप से चल रही लगभग 10 भट्टियां नष्ट की साथ ही मौके पर लगभग दस हज़ार लहन नष्ट किया 175 ली कच्ची शराब खाम बरामद की आबकारी विभाग की टीम ने चुनाव में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए अभियान चला रखा है। टीम ने जंगलों में छापा मारा कर 175 लीटर अवैध शराब बरामद की। आबकारी की टीमआबकारी निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौहान,धीरेन्द्र सिंह ,उप आबकारी निरीक्षक उमेशपाल,सुनीता अलका, प्रमिल, पवन संजीव शेखर,औशाद टीम मे मौजूद थे

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली